फिल्म निर्देशक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण राव का निधन

दसारी राव ने चार मई को अपना 75वां जन्मदिन मनाया था. राव के निधन पर शोक जताते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा 'मैं श्री दसारी नारायण राव के निधन से बहुत दुखी हूं'. उनके निधन से तेलगू फिल्म जगत ने अपना बड़ा भाई खो दिया है.

Advertisement
लंबे वक्त से बीमार थे राव लंबे वक्त से बीमार थे राव

BHASHA

  • हैदराबाद ,
  • 30 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:57 PM IST

प्रसिद्ध फिल्म निर्माता-निर्देशक और पूर्व केंद्रीय मंत्री दसारी नारायण राव का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया. तेलगू सिनेमा में अपने काम के लिए प्रसिद्ध राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक राव का यहां केआईएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा था.

राव मुख्य रूप से मेघसंदेशम, गोरीनाटकू, प्रेमाभिषेकम, बंगारू कुटुंबम और स्वरगम नरकम के निर्देशक के रूप में लोकप्रिय रहे. वह आंध्रप्रदेश से कांग्रेस सांसद थे. वह 2004-2006 और 2006-2008 तक दो बार केन्द्रीय कोयला राज्यमंत्री भी रहे. वर्ष 2014 में सीबीआई ने कोल ब्लॉक आवंटन मामले में कथित घोटाले को लेकर राव से पूछताछ की थी.

Advertisement

दसारी राव ने चार मई को अपना 75वां जन्मदिन मनाया था. राव के निधन पर शोक जताते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने कहा 'मैं श्री दसारी नारायण राव के निधन से बहुत दुखी हूं'. उनके निधन से तेलगू फिल्म जगत ने अपना बड़ा भाई खो दिया है. अभिनेता कमल हासन ने ट्वीट किया कर लिखा 'दसारी नारायण राव के परिवार के प्रति मेरी सहानूभूति और संवेदना, उनका निधन तेलगू सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है.

सुपपस्टार रजनीकांत ने राव के निधन पर शोक जताया है. रजनी ने ट्वीट कर लिखा, 'दसारी नारायण राव, मेरे सबसे करीबी दोस्त और शुभचिंतक, महान निर्देशक थे. उनका जाना भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति है. उनके परिवार और के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement