संजीव बालियान 2014 में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से पहली बार सांसद चुने गए थे. 2014 से 2017 तक मोदी सरकार में कई मंत्रालयों की जिम्मेदारी उनके पास थी, लेकिन सिंतबर 2017 में वह कैबिनेट से बाहर कर दिए गए. बालियान 2013 में हुए मुजफ्फरनगर दंगे में आरोपी रहे हैं. बता दें कि 2019 में जाटलैंड यानी मुजफ्फरनगर सीट पर दो दिग्गज जाटों के बीच मुकाबला है, इस बार संजीव बालियान के सामने अजीत सिंह खड़े हैं.
महापंचायत से बिगड़ा था माहौल
संजीव बालियान ने 2013 में राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोरीं थीं. जब उनका नाम मुजफ्फरनगर दंगे में आया था, उन पर दंगों के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप था. उन पर आरोप था कि सितंबर 2013 में उन्होंने एक महापंचायत की थी, जिसके कारण इलाके में माहौल बिगड़ा था. बालियान पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े जाट नेता हैं, 2017 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने नाराज जाटों को मनाने में बड़ी भूमिका निभाई थी.
मुजफ्फरनगर सीट का इतिहास
1952 के पहले लोकसभा चुनाव से लेकर 1962 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में ही रही, जिसके बाद लगातार 2 बार लेफ्ट ने जीत दर्ज की थी. 1977 से 1991 तक ये सीट जनता दल, कांग्रेस के खाते में रही. 1990 के आसपास जब देश में राम मंदिर का मुद्दा चरम पर था तो उसका असर यहां भी देखने को मिला. 1991, 1996 और 1998 के लोकसभा चुनाव में यहां पर लगातार भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. 1999 में जब फिर से चुनाव हुए तो कांग्रेस ने सीट छीन ली. हालांकि, 2004 और 2009 में ये सीट क्रमश: समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई. और 2014 में चली मोदी लहर ने इस सीट को दोबारा बीजेपी की झोली में डाल दिया.
मुजफ्फरनगर सीट का समीकरण
मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर करीब 16 लाख वोटर्स हैं. इनमें पुरुष वोटर 875186 और 713297 महिला वोटर हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 69.7 फीसदी वोट डले थे. 2014 में इस सीट पर NOTA को 4739 वोट गए थे. इस सीट पर 27 फीसदी मुस्लिम वोटर मौजूद हैं. मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभाएं आती हैं. इनमें बुढ़ाना, चरथावल, मुजफ्फरनगर, खतौली, सरधना सीट हैं. ये पांचों ही सीटें भारतीय जनता पार्टी के खाते में हैं. इस बार अजित सिंह ने अपनी पारंपरिक सीट बागपत छोड़कर बीएसपी-एसपी और आरएलडी गठबंधन की ओर से मुजफ्फरनगर सीट को चुना है. इस सीट पर इन दोनों दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है.
2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे
संजीव बालियान, बीजेपी, कुल वोट-653391, 59 फीसदी
कादिर राणा, बीएसपी, कुल वोट-252241, 22.8 फीसदी
वीरेंद्र सिंह, समाजवादी पार्टी, कुल वोट-160810, 14.5 फीसदी
ट्विटर फॉलोअर्स-38.5K
फेसबुक फॉलोअर्स-680K
टीके श्रीवास्तव