जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने और विशेष राज्य का दर्जा खत्म किए जाने के बाद पाकिस्तान इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को घेरने की नाकाम कोशिश में जुटा है, लेकिन इस बीच अमेरिका के उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान ने भारत दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की.
भारत के दौरे पर पहुंचे अमेरिका के उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान ने शुक्रवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की. जयशंकर ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिकी उप विदेश मंत्री जॉन सुलिवान से मुलाकात कर खुशी हुई. हमने दोनों देशों के बीच के रणनीतिक संबंधों पर चर्चा की. विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका से आए प्रतिनिधिमंडल से भी भेंट की.
भेंटवार्ता के बाद अमेरिका की विदेश विभाग की प्रवक्ता मॉर्गन ऑर्टागस (Morgan Ortagus) ने बयान जारी कर बताया कि दोनों नेताओं के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा, अफगानिस्तान में शांति को आगे बढ़ाने, भारत-अमेरिका व्यापार और निवेश संबंधों को विस्तार देने पर चर्चा हुई. उनके बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में एक दूसरे का पूरक बनने पर बात हुई. उनका मानना है कि समान विचारधारा वाले साथी होने के कारण संबंधों को नया आयाम देने में मदद मिलेगी.
अमेरिकी विदेश उप सचिव जॉन जे सुलिवन 11 अगस्त से 17 अगस्त तक भारत और भूटान की यात्रा पर होंगे। बता दें कि अमेरिकी विदेश उप सचिव जॉन सुलिवान के दौरे से पहले अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा था कि इस यात्रा का मकसद नई दिल्ली के साथ संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना और विस्तार के लिए नए आयामों की तलाश करना है.
उन्होंने कहा कि यह यात्रा दोनों देशों के बीच लोकतांत्रिक मूल्यों, आर्थिक विकास के लिए साझा प्रतिबद्धता पर आधारित है.
गीता मोहन