प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को संबोधित किया. पीएम मोदी का यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ. यूएन (सुरक्षा परिषद) का अस्थायी सदस्य बनने के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन था. प्रधानमंत्री मोदी का ये संबोधन वर्चुअल ही हुआ. इस संबेधन की सबसे खास बात यह थी की संयुक्त राष्ट्र को पहली बार पीएम मोदी ने अंग्रेजी में संबोधित किया था.
आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते रहे हैं. लेकिन पहले उन्होंने अपना भाषण हमेशा हिंदी में ही दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले 2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपना भाषण दिया था. 2014 में संयुक्त राष्ट्र के अपने पहले भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद और कश्मीर मुद्दे पर फोकस करते हुए संबोधित किया था.
यह भी पढ़ें: UN में बोले PM मोदी- कोरोना पर भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर
सितंबर 2015 में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र को दोबारा संबोधित किया. संयुक्त राष्ट्र के अपने दूसरे संबोधन में पीएम मोदी ने यूएनजीए में भाषण नहीं दिया बल्कि उन्होंने यूएन सस्टेनेबल डेवलपमेंट (यूएनएसडी) समिट में हिस्सा लेते हुए भाषण दिया था. पीएम मोदी का यह भाषण भी हिंदी में ही था. उस वक्त संयुक्त राष्ट्र को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि यूएन की विश्वसनीयता बरकरार रखने के लिए इसमें सुधार अनिवार्य है.
प्रधानमंत्री मोदी पिछले साल संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित कर चुके हैं. पीएम मोदी ने सितंबर 2019 में संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित किया था. यह संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का तीसरा संबोधन था. पीएम मोदी द्वारा यूएन में दिया गया तीसरा भाषण भी हिंदी में ही था. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, स्वच्छता, आतंकवाद जैसे मुद्दों का जिक्र किया था.
यह भी पढ़ें: UN में बोले PM मोदी- कोरोना की लड़ाई को हमने जन आंदोलन बनाया
पीएम मोदी ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) को एक बार फिर संबोधित किया. पीएम मोदी का यह संबोधन संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह की पूर्व संध्या पर न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम में हुआ. यूएन में पीएम मोदी का यह चौथा संबोधन था. पीएम मोदी ने अपने इस वर्चुअल संबोधन में अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल किया. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में खाद्य सुरक्षा, आयुष्मान भारत योजना, पर्यावरण सुरक्षा, पीएम आवास योजना जैसे मुद्दों पर बात की. इसके अलावा उन्होंने कोरोना महामारी के दौरान भारत में किए गए तमाम प्रयासों का भी जिक्र किया.
aajtak.in