PM Modi Speech at UNESC: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र (UN) की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के सत्र को संबोधित किया. पिछले महीने UNSC में मिली जीत के बाद संयुक्त राष्ट्र में पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है. बता दें कि पिछली बार शक्तिशाली सुरक्षा परिषद में अस्थायी सदस्य के तौर पर भारत को निर्वाचित किया गया था. पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सत्र को संबोधित करेंगे. संयुक्त राष्ट्र की 75वीं सालगिरह के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित किया.
PM Modi Speech Updates...
> पीएम मोदी ने कहा, दूसरे विश्वयुद्ध के बाद दुनिया बदल गई है. भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है.
> हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास है. हमने आत्मनिर्भर अभियान चलाया.
> कोरोना की लड़ाई को हमने जन आंदोलन बनाया है. कोरोना के मामले में भारत का रिकवरी रेट सबसे बेहतर है.
> कोरोना से लड़ाई के लिए आर्थिक पैकेज लाए. भारत ने शार्क कोविड फंड बनाया.
> पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र में अपने संबोधन में कहा कि भारत में कई योजनाएं चलाईं. सबको घर देने के लिए आवास योजना लेकर आए.
> भारत ने आपदाओं से तेजी से निपटने के लिए कई योजनाओं पर काम किया. सबको भोजन मिले इसके लिए खाद्य सुरक्षा लेकर आए.
> भारत सरकार ने 6 साल में 40 करोड़ बैंक अकाउंट खोले हैं. गरीबों के इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना लेकर आए.
> हम गरीबों के खाते में सीधे पैसे पहुंचा रहे हैं. जरूरतमंद लोगों के खाते में सीधे मदद पहुंचाई है.
> हम एजेंडा 2030 को पूरा करने के लिए प्रयासरत हैं. विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते हुए हम प्रकृति के बारे में भी सोच रहे हैं.
> भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन का अभियान चलाया.
> हमें चुनौतियों से मिलकर लड़ना होगा. हम विकासशील देशों की भी मदद कर रहे हैं.
पीएम मोदी के भाषण से जुड़ी खबरें और हर अपडेट आप आजतक की वेबसाइट पर यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.क्या है UN के इस सत्र की थीम?
इस साल संयुक्त राष्ट्र के उच्च स्तरीय सत्र की थीम है, 'कोविड-19 के बाद बहुपक्षवाद: 75वीं वर्षगांठ पर हमें किस तरह के संयुक्त राष्ट्र की आवश्यकता है.' बता दें कि भारत को संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली सुरक्षा परिषद में दो साल के कार्यकाल के लिए अस्थायी सदस्य के तौर पर पिछले ही महीने चुना गया था.
पीएम मोदी (PM Modi) संयुक्त राष्ट्र की आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के उच्च स्तरीय सत्र में विदाई भाषण देंगे. इससे पहले मोदी ने जनवरी 2016 में आर्थिक एवं सामाजिक परिषद की 70वीं वर्षगांठ पर वर्चुअल रूप से संबोधित किया था. भारत का इस परिषद से करीबी जुड़ाव रहा है.
हर साल होने वाला यह उच्च स्तरीय सत्र आर्थिक एवं सामाजिक परिषद के वार्षिक काम के नतीजे को दिखाता है तथा सरकार, निजी क्षेत्र, नागरिक समाज और शिक्षा जगत के उच्च स्तरीय प्रतिनिधियों के एक विविध समूह को एकजुट करता है.
इस चुनाव में भारत के पक्ष में 192 में से कुल 184 मत पड़े थे. अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, रूस और चीन सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य हैं.
aajtak.in