भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का निधन हो गया है. 93 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांसें लीं.
उनके निधन पर कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक हस्तियों ने सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से श्रद्धांजलि दी. पूरे देश में उनके निधन से शोक की लहर है.
अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें
ट्विटर पर राहुल गांधी ने कहा कि देश ने एक महान बेटा खो दिया है.
शरद पवार ने भी निधन पर दुख जताया.
गाज़ियाबाद से भाजपा के सांसद और मोदी सरकार में राज्यमंत्री वीके सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.
नेता संजय झा ने कहा कि वाजपेयी एक अच्छे कवि भी थे.
एएमएमके के टीटीवी दिनाकरण ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया.
वाजपेयी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक जताया और वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि दी.
प्रणब मुखर्जी ने दुखी परिवार के लिए लेटर जारी किया.
कैप्टन अमरिंदर ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया.
वरुण गांधी ने भी कहा कि वह वाजपेयी के जाने से काफी दुखी हैं और उनके परिवार को संवेदना व्यकत करते हैं.
आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी दुख व्यक्त किया.
अंकुर कुमार