Twitter reaction: वाजपेयी के निधन पर मोदी, शाह और राहुल ने दी श्रद्धांजलि

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पिछले दो महीने से ज्यादा समय से एम्स के बिस्तर पर थे और मौत से उनकी ‘ठनी’ हुई थी, हालांकि आज शाम पांच बजकर पांच मिनट पर उनका निधन हो गया. कई लोगों ने ट्वीट कर वाजपेयी के निधन पर श्रद्धांजलि दी.

Advertisement
अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो) अटल बिहारी वाजपेयी (फाइल फोटो)

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 16 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 7:52 PM IST

भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) का निधन हो गया है. 93 साल की उम्र में दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में शाम 5 बजकर 5 मिनट पर अंतिम सांसें लीं.

उनके निधन पर कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक हस्‍त‍ियों ने सोशल मीडिया और विभ‍िन्‍न माध्‍यमों से श्रद्धांजलि दी. पूरे देश में उनके निधन से शोक की लहर है.

Advertisement

अटलजी को श्रद्धांजलि देने के लिए यहां क्लिक करें

ट्विटर पर राहुल गांधी ने कहा कि देश ने एक महान बेटा खो दिया है.

शरद पवार ने भी निधन पर दुख जताया.

गाज़ियाबाद से भाजपा के सांसद और मोदी सरकार में राज्यमंत्री वीके सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी.

नेता संजय झा ने कहा कि वाजपेयी एक अच्‍छे कवि भी थे.

एएमएमके के टीटीवी दिनाकरण ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया.

वाजपेयी के निधन की खबर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'मैं निःशब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.' अपनी एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि उनकी प्रेरणा, मार्गदर्शन हर भारतीय को, हर बीजेपी कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा.

वाजपेयी के निधन पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने भी ट्वीट कर शोक जताया और वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि दी.

Advertisement

प्रणब मुखर्जी ने दुखी परिवार के लिए लेटर जारी किया.

कैप्‍टन अमरिंदर ने भी वाजपेयी के निधन पर दुख जताया.

वरुण गांधी ने भी कहा कि वह वाजपेयी के जाने से काफी दुखी हैं और उनके परिवार को संवेदना व्‍यकत करते हैं.

आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने भी दुख व्‍यक्‍त किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement