TMC दफ्तर पर तिरंगा उल्टा फहराने की तस्वीर फेसबुक पर डालना छात्र को पड़ा भारी

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर TMC के एक दफ्तर पर राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया. इसकी फोटो एक छात्र ने फेसबुक पर अपलोड कर दी. इसके बाद उसको धमकियां मिलने लगीं.

Advertisement
उल्टा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

मनोज्ञा लोइवाल / देवांग दुबे गौतम / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 23 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 4:32 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक दफ्तर पर स्वतंत्रता दिवस के दिन राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहराया गया. इसकी तस्वीर पैरा मेडिकल के एक छात्र ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर कर दी. गलती की ओर ध्यान देने वाले छात्र का शुक्रिया करने की जगह उसे धमकियां मिलने लगीं. छात्र को गिरफ्तार करने के बाद उल्टे मामले में फंसाकर जेल भेजने की भी कोशिश की गई.

Advertisement

ये घटना पूर्व बर्दवान जिले के भतार थाने के तहत आने वाले खुडूल इलाके की है. यहां टीएमसी के दफ्तर में 15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज उल्टा फहरा दिया गया. पैरा मेडिकल के छात्र अमित घोष ने इसकी तस्वीर फेसबुक पर अपलोड कर दी.

अमित के पिता राधारमण घोष ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान की ओर ध्यान दिलाने पर शुक्रिया जताने की जगह टीएमसी के स्थानीय नेताओं ने धमकियां देना शुरू कर दिया. अमित पर फेसबुक से उपरोक्त पोस्ट को डिलीट करने के लिए कहा गया. अमित ने फेसबुक पर तस्वीर साझा करने के लिए माफी भी मांगी.

बताया जा रहा है कि 16 अगस्त रात साढ़े बारह बजे भतार थाने की पुलिस अमित को अपने साथ ले गई. फिर उसे रविवार के दिन अदालत में पेश किया गया. अदालत ने अमित की जमानत याचिका मंजूर करने के बाद उसे रिहा कर दिया.

Advertisement

इस घटना को लेकर इलाके में बीते एक हफ्ते से राजनीति गरमाई हुई है. सूत्रों का कहना है कि टीएमसी की ओर से अमित और उनके परिवारवालों पर इलाके में माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया गया है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement