कोहरे के कारण 11 रेलगाड़ियां रद्द, 316 ट्रेनों पर पड़ा प्रभाव

क्रिसमस की सुबह खराब मौसम के कारण कुल 316 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं. लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस और हावड़ा- आनंद विहार एक्सप्रेस सहित नई दिल्ली से चलने वाली रेलगाड़ियां बुधवार को रद्द कर दी गईं.

Advertisement
रेलवे (Photo:aajtak) रेलवे (Photo:aajtak)

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली,
  • 27 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:55 AM IST

अगर आप ट्रेन से यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो एक बार गाड़ियों के बारे में जरूर चेक कर लें. कोहरे की वजह से कई गाड़ियां रद्द कर दी गई हैं तो कई गाड़ियों के फेरे घटा द‍िए गए हैं.बुधवार को कोहरे के कारण 11 रेलगाड़ियां रद्द कर दी गईं हैं. 2 रेलगाड़ियां आंशिक रूप से रद्द की गईं और 6 रेलगाड़ियों के फेरे घटा दिए गए हैं.

Advertisement

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि क्रिसमस की सुबह खराब मौसम के कारण कुल 316 रेलगाड़ियां प्रभावित हुईं. लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस, लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी एक्सप्रेस और हावड़ा- आनंद विहार एक्सप्रेस सहित नई दिल्ली से चलने वाली रेलगाड़ियां बुधवार को रद्द कर दी गईं.

दिल्ली में बुधवार का तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा जो इस मौसम का सबसे ठंडा दिन था. मौसम विभाग की मानें तो अगले करीब 1 हफ्ते तक राजधानी में ऐसा ही मौसम रहेगा. इस दौरान हवा काफी धीमी गति से चलेगी और तापमान भी काफी कम रहेगा.

गौरतलब है क‍ि कोहरे के कारण हर साल की तरह इस बार भी ट्रेनों पर असर पड़ रहा है. दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनें धीमी स्पीड से चलती हैं ज‍िसका असर अन्य कई ट्रेनों पर पड़ता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement