देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी सरकार के दो साल की जमकर तारीफ की. वहीं पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की खबर है.
1) आडवाणी ने खुलकर की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- उम्मीदों से भी अच्छा रहा दो साल का कार्यकाल
देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने मोदी सरकार के दो साल की जमकर तारीफ की और कहा कि देश की जनता ने जिस उम्मीद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार में विश्वास व्यक्त किया था, वह उस पर खरा उतर रही है.
2) अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया तालिबानी नेता मंसूर!
पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में अफगान तालिबानी नेता मुल्ला अख्तर मंसूर के मारे जाने की खबर है. अमेरिका के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. पाकिस्तान में ये हमला शनिवार सुबह करीब 6 बजे हुआ.
3) कमल नाथ बोले- कांग्रेस में बदलाव की जरूरत नहीं, हार का ठीकरा सोनिया गांधी के सिर फोड़ना गलत
पांच में से चार राज्यों में विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में से ही आवाजें उठने लगी थीं कि इस हार के लिए केंद्रीय नेतृत्व जिम्मेदार है. इसके बाद एक बार फिर प्रियंका गांधी को पार्टी में शामिल करने की मांग उठने लगी है. लेकिन कांग्रेस नेता कमलनाथ का कहना है कि पार्टी में किसी तरह के बदलाव की जरूरत उन्हें नजर नहीं आती.
4) पटना के नामी डॉक्टर से मांगी 50 लाख की रंगदारी, धमकीभरी चिट्ठी के साथ जिंदा कारतूस भी भेजा
पटना के एक नामी डॉक्टर को रंगदारी की धमकी की चिठ्ठी के साथ-साथ एक जिंदा कारतूस भी भेजा गया है जिसमें रंगदारी नहीं देने पर बाकी पांच गोलियां उसके लिए रिजर्व रखने की बात कही गई है.
5) असम: इन्होंने सफल बनाया बीजेपी का 'मिशन 84'
असम में विधानसभा चुनाव के नतीजे बड़े दिलचस्प रहे. यहां 15 साल से कांग्रेस का शासन खत्म हुआ. पहली बार बीजेपी का कमल खिला. असम में जीत की एक वजह जहां पीएम मोदी की चुनावी रैलियां हैं, वहीं असम के बीजेपी प्रभारी महेंद्र सिंह का भी अहम योगदान है. जिन्होंने बीजेपी के 'मिशन 84' की मशीनरी के तौर पर काम किया.
लव रघुवंशी