आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ खास, क्या पूरी हुई आम बजट से लगी लोगों की आस, बंगलुरु टी 20 में भारत ने दी इंग्लैंड को 75 रनों से मात. पेश है दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.
11:05 PM टोगो जेल में बंद 5 भारतीयों की होगी रिहाई, सुषमा स्वराज ने दी जानकारी
10:48 PM बंगलुरु टी 20: मैन ऑफ द मैच और सीरीज बने युजवेंद्र चहल
10:31 PM उत्तराखंड BJP प्रदेश अध्यक्ष ने 17 लोगों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से निकाला
10:29 PM T20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल
10:15 PM बंगलुरु टी 20: भारत ने इंग्लैंड को 75 रनों से हराया
09:53 PM मिसाइल केस में पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस को CBI की क्लीन चिट
09:08 PM BJP विदर्भ और मुंबई को राज्य से अलग करना चाहती है: राज ठाकरे
09:06 PM मराठी मानुष की भलाई के लिए शिवसेना से गठबंधन की थी योजना: MNS
08:58 PM बंगलुरु टी 20: इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, सैम बिलिंग्स बिना खाता खोले आउट
08:50 PM JuD चीफ हाफिज सईद के पाकिस्तान छोड़ने पर रोक: PAK मीडिया
08:41 PM बंगलुरु टी 20: भारत ने इंग्लैंड को दिया 203 रनों का लक्ष्य
08:15 PM शाम 7:30 से 7:50 तक हैक रहा PTI का ट्विटर अकाउंट
07:57 PM गोवा चुनाव: BJP अध्यक्ष अमित शाह बिचोलिम में एक सभा को कर रहे हैं संबोधित
07:52 PM बिहार के सीएम नीतीश कुमार का बयान- बजट 2017 से हाथ लगी निराशा
07:40 PM आंध्र-ओडिशा के बॉर्डर पर लैंडमाइन ब्लास्ट में 5 पुलिस कर्मियों की मौत, 20 घायल
07:27 PM बंगलुरु टी-20: पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर 39 रन पर एक विकेट
07:23 PM कानपुर हादसा: डीएम कौशल राज का बयान, 17 लोगों को मलबे से निकाला गया, 30 लोग अब भी दबे हुए हैं.
07: 07 PM बंगलुरु टी-20: भारत का पहला विकेट गिरा, कोहली 2 रन बनाकर रनआउट
06:48 PM कैलाश मानसरोवर यात्रा के रजिस्ट्रेशन शुरू, 12 जून से 8 सितंबर के बीच यात्रा
06:33 PM बंगलुरु टी-20: इंग्लैंड ने टॉस जीता, भारत को बल्लेबाजी का न्योता
मनीष पांडे की जगह ऋषभ पंत टीम में शामिल, पंत भारत की ओर से पहला टी-20 मैच खेल रहे हैं.
06:19 PM रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को चुनाव आयोग का नोटिस
गोवा में चुनावी रैली के दौरान पर्रिकर ने पैसे लेकर रैली में जाने को सही ठहराया था. उन्होंने कहा था कि मैं समझता हूं कि किसी रैली में उम्मीदवार के साथ घूमने के लिए 500 रुपये लेना ठीक है. इसमें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन ये याद रखें कि जब आप वोट दें तब केवल बीजेपी को ही चुनें.
06:11 PM कानपुर हादसे में मरने वालों की संख्या 5 हुई, राहत और बचाव का काम जारी
06:01 PM मुंबई: मझगांव डॉक के गेट से CISF ने 10 किलो गांजा पकड़ा, 4 लोग गिरफ्तार
05:50 PM वेंकैया नायडू ने कहा- राज्यों के लिए विशेष प्रस्ताव नहीं, देश भर के गरीब-किसानों को बजट से फायदा
05:47 PM वेंकैया नायडू ने कहा- बजट की लोकप्रियता से चुनाव वाले राज्यों में भी सकारात्मक प्रभाव होगा
05:39 PM कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा ये दिशाहीन बजट, रोजगार सृजन के लिए कोई ऐलान नहीं
05:32 PM कानपुर: इमारत गिरने के बाद NDRF की टीम मौके पर पहुंची, राहत और बचाव का काम जारी
05:20 PM बठिंडा धमाके पर पंजाब डीजीपी का बयान- आतंकी हमले के शक से इनकार नहीं, मामले की जांच जारी
05:05 PM इस्तांबुल में हथियारबंद शख्स ने एक अस्पताल में लोगों को बंधक बनाया
04:57 PM आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत की बारामूला और कुपवाड़ा में सेना के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात
04:53 PM चार दिवसीय मैचों के लिए भारत ने अंडर-19 टीम की घोषणा की
04:00 PM कानपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरने से 4 लोगों की मौत, मलबे से अब तक 12 घायल निकाले गए
03:58 PM टैक्स देने के लिए ज्यादा लोगों को आकर्षित करने की कोशिश: जेटली
03:55 PM ईमानदार करदाताओं को फायदा पहुंचाने का प्रयास: अरुण जेटली
03:38 PM पंजाब: बठिंडा धमाके में मरने वालों की संख्या 6 हुई
03:32 PM नगालैंड: पुलिस और भीड़ के बीच झड़प के बाद मोबाइल डेटा सर्विस बंद
03:28 PM उत्तर प्रदेश: कानपुर में निर्माणाधीन इमारत ढही, 4 की मौत
03:18 PM नगालैंड: पुलिस और भीड़ के बीच झड़प, 2 की मौत कई घायल
03:15 PM तमिलनाडु विधानसभा में बिल हुआ पास, नहीं लागू किया जाएगा NEET
03:02 PM चुनाव आयोग ने पंजाब पुलिस से मांगी बठिंडा कार धमाके की रिपोर्ट
02:53 PM जुमले का बेहतरीन उदाहरण रहा ये बजट 2017-18: सीताराम येचुरी
02:41 PM अन्ना हजारे ने गन्ना फैक्टियों की बिक्री में कथित घोटाले की मुंबई पुलिस में शिकायत की
02:38 PM रेलवे पर 55,000 करोड़ रुपये खर्च करना जरूरत थी : बजट पर अरुण जेटली
02:32 PM सुप्रीम कोर्ट ने BCCI की याचिका ठुकराई, आईसीसी बैठक में हिस्सा लेंगे तीनों प्रतिनिधि
02:22 PM कानपुर में सपा नेता की निर्माणाधीन इमारत गिरी, कुछ मजदूरों के फंसे होने की आशंका
02:13 PM बजट में सरकार ने ये नहीं बताया कि नोटबंदी से कितना काला धन आया: शरद यादव
02:10 PM अपनी सरकार में राज्य से लोगों का पलायन नहीं होने दूंगी: मायावती
02:05 PM छात्रों को मोबाइल, लैपटॉप की जगह सीधी आर्थिक मदद दी जाएगी: मायावती
02:03 PM स्कूलों में अंडा, चना और केक दिया जाएगा: मायावती
02:02 PM यूपी चुनाव: मेरठ में बीएसपी सुप्रीमो मायावती की रैली शुरू
02:01 PM ये है देश को आगे ले जाने वाला बजट: अरुण जेटली
02:00 PM पान मसाला पर 3 फीसदी बढ़ाई गई एक्साइज ड्यूटी
01:53 PM सुनील जोशी हत्याकांड में साध्वी प्रज्ञा सहित सभी 8 आरोपी बरी
सुनील जोशी हत्याकांड में देवास के प्रथम अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राजीव मधुसूदन आप्टे ने साध्वी प्रज्ञा सहित सभी 8 आरोपियों को बरी किया.
01:50 PM ये बजट हर भारतीय का भविष्य: पीएम मोदी
01:46 PM कर सुधार से मध्यम वर्ग को होगा फायदा: प्रधानमंत्री मोदी
01:45 PM महिलाओं और बच्चों का बजट में रखा गया खास ध्यान: PM मोदी
01:42 PM निवेश, रोजगार, विकास में आएगी मजबूती: पीएम मोदी
01:40 PM बजट से अर्थतंत्र को मिलेगी मजबूती: नरेंद्र मोदी
01:38 PM बजट पेश होने के बाद बोले पीएम मोदी- अर्थव्यवस्था में तेजी लाएगा ये बजट
01:35 PM वित्त मंत्री को बजट पेश करने पर बधाई, अर्थव्यवस्था में होगा सुधार: गृह मंत्री
01:32 PM हर साल बजट पेश करने की क्या जरूरत, पहले पिछले बजट के वादे करो पूरे: उद्धव ठाकरे
01:20 PM बजट में किसानों के लिए कुछ नहीं: राहुल गांधी
01:06 PM बजट पेश होने के बाद सेंसेक्स में 265 अंकों की बढ़ोतरी
01:01 PM बजट से निराश लालू प्रसाद, बोले- अपना कार्यकाल खत्म नहीं कर पाएगी सरकार
12:59 PM बजट की समाप्ति के साथ संसद कल तक के लिए स्थगित
12:56 PM निवेश के लिए सीमा अब डेढ़ लाख
12:52 PM सरकार ने इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाई
12:50 PM 3 से 5 लाख की आय वाले चुकाएंगे 10 नहीं केवल 5 फीसदी टैक्स
12:51 PM 3 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
12:50 PM अब पांच लाख तक की आय पर ढाई फीसदी टैक्स
12:47 PM राजनीतिक पार्टियों को अब दो हजार से ज्यादा के चंदे का देना होगा हिसाब
12:46 PM एक शख्स से कैश में सिर्फ दो हजार का चंदा ले पाएंगी राजनीतिक पार्टियां
12:45 PM राजनीतिक पार्टियां ले सकेंगी डिजिटल चंदा
12:42 PM तीन लाख से ज्यादा कैश में लेनदेन में नहीं
12:37 PM पचास करोड़ तक सालाना टर्न ओवर वालों को 25 फीसदी टैक्स
12:36 PM भूमि अधिग्रहण पर मुआवजा कर मुक्त होगा
12:35 PM देश में सस्ते घरों के लिए योजनाओं में बदलाव लाएंगे
12:33 PM टैक्स में मध्यम वर्ग को राहत देने का फैसला: जेटली
12:30 PM कर चोरी करने वालों का भार ईमानदार लोगों पर पड़ता है: जेटली
12:28 PM कालेधन को भी बदलना पड़ा अपना रंग: जेटली
12:27 PM सिर्फ 24 लाख लोग दस लाख से ऊपर बताते हैं अपनी आमदनी
12:23 PM सरकारी घाटा 3.2 से 3 करने का लक्ष्य
12:22 PM रक्षा बजट 275114 करोड़ रुपये होगा
12:21 PM इस साल 21.47 लाख करोड़ खर्च करेगी सरकार
12:20 PM देश से भागने वालों की आर्थिक संपत्तियां जब्त होंगी
12:19 PM मार्च तक बैंक दस लाख पीओएस मशीन लगाएंगे
12:18 PM डिफॉल्टरों की संपत्ति कुर्क करने के लिए बनेंगे नए नियम
12:17 PM फौजियों के लिए केंद्रीयकृत यात्रा प्रणाली का प्रस्ताव
12:16 PM डाकघरों में बन सकेंगे पासपोर्ट
12:15 PM डेबिट, क्रेडिट कार्ड न होने पर अब होगा आधार से भुगतान
12:14 PM आधार कार्ड से पेमेंट के लिए बीस लाख मशीनें आएंगी
12:13 PM भुगतान विनियामक बोर्ड बनाने की योजना
12:12 PM ओडि़शा, राजस्थान में कच्चे तेल के लिए भंडार बनाए जाएंगे
12:11 PM गैर कानूनी जमा पर बनेंगे नए नियम
12:10 PM डिजिटल इंडिया के लिए JAAM योजना
12:09 PM बुनियादी ढांचे के विकास के लिए चार लाख करोड़
12:08 PM शेयर बाजार में लिस्टेड होगी आईआरसीटीसी
12:07 PM नब्बे फीसदी से ज्यादा एफडीआई ऑटो रूट के जरिए
12:05 PM विदेशी निवेश के लिए ऑन लाइन अर्जी दायर कर सकेंगी कंपनियां
12:03 PM हाईवे के विकास के लिए 64 हजार करोड़
12:01 PM 7 हजार स्टेशनों पर सौर्य ऊर्जा
12:00 PM 2019 तक सभी ट्रेनों में बॉयोटॉयलेट्स
11:59 AM 3500 किलोमीटर नई रेल लाइन बनेगी
11:58 AM ई टिकट से बुकिंग के लिए कोई सर्विस चार्ज नहीं
11:57 AM ई टिकट से बुकिंग के लिए कोई चार्ज नहीं
11:56 AM विकलांगों के लिए आसान बनाई जाएगी रेल: जेटली
11:55 AM रेलवे में विकास, सुरक्षा और स्वच्छता पर जोर: जेटली
11:54 AM मानवरहित क्रॉसिंग पूरी तरह से खत्म: जेटली
11:53 AM 2025 तक देश से गरीबी मिटाना है
11:52 AM रेल संरक्षा के लिए एक लाख करोड़: जेटली
11:52 AM डॉक्टरों की पीजी सीट 5 हजार बढ़ेंगी: जेटली
11:49 AM 2025 तक टीबी की बीमारी खत्म होगी: जेटली
11:48 AM झारखंड, गुजरात में दो नए एम्स बनेंगे: जेटली
11:47 AM नेशनल एंट्रेस टेस्ट जैसी नई संस्था बनेगी: अरुण जेटली
11:47 AM सीबीएसई प्रवेश परीक्षा नहीं लेगी: अरुण जेटली
11:46 AM आईआईटी, मेडिकल जैसी परीक्षाओं के लिए अलग बॉडी बनेगी: जेटली
11:45 AM उच्च शिक्षा में सुधार के लिए यूजीसी में सुधार होगा: जेटली
11:44 AM हर गांव तक बिजली की लाइन बिछाने का लक्ष्य: जेटली
11:43 AM पांच लाख लोगों को राजगीरी की ट्रेनिंग 2022 तक
11:42 AM 350 ऑनलाइन पाठ्यक्रम शुरू करेगी सरकार: अरुण जेटली
11:41 AM पीएम आवास योजना में 23 हजार करोड़ का आवंटन: अरुण जेटली
11:40 AM गुणवत्ता वाली शिक्षा पर सरकार का जोर: जेटली
11:40 AM रोजाना 133 किमी सड़क बनेगी: जेटली
11:39 AM नॉर्थ ईस्ट और जम्मू कश्मीर को विशेष मदद: जेटली
11:38 AM मनरेगा के तहत दस लाख तालाबों का लक्ष्य पूरा किया जाएगा: जेटली
11:38 AM मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी: जेटली
11:37 AM 2019 तक एक करोड़ गरीब परिवार को ऊपर करेंगे: जेटली
11:36 AM अंत्योदय मिशन शुरू होगा: जेटली
11:35 AM हर गरीब को रोजगार देने की सरकार की कोशिश: जेटली
11:34 AM आठ हजार करोड़ डेयरी के लिए: जेटली
11:33 AM मनरेगा के लिए 48 हजार करोड़: जेटली
11:32 AM पांच हजार करोड़ का सिंचाई कोष: अरुण जेटली
11:31 AM कृषि विकास दर 4.1 फीसदी का अनुमान: जेटली
11:30 AM फसल बीमा अब तीस के बजाय चालीस फीसदी होगा: जेटली
11:29 AM किसानों को दस लाख करोड़ का कर्ज देंगे: जेटली
11:29 AM किसानों को कर्ज देने वाली संस्था का कंप्यूटरीकरण होगा: जेटली
11:28 AM फसल बीमा योजना से किसानों को बल मिला है: जेटली
11:28 AM रबी की फसल पिछले साल से ज्यादा: जेटली
11:28 AM किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य: जेटली
11:27 AM टीईसी इंडिया सरकार का अगला एजेंडा: जेटली
11:27 AM जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए टीईसी योजना: जेटली
11:27 AM जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए टीईसी योजना: जेटली
11:27 AM युवाओं के लिए रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे: जेटली
11:26 AM गांव की तरक्की और बुनियादी ढांचे की मजबूती के लिए बजट में प्रावधान: जेटली
11:26 AM नोटबंदी से भ्रष्टाचार कम होगा: जेटली
11:25 AM गांव की तरक्की और बुनियादी ढांचे को मजबूत करेंगे: जेटली
11:25 AM आने वाले सालों में नोटबंदी का असर खत्म होगा: जेटली
11:24 AM नोटबंदी से लॉन्ग टर्म में होगा फायदा: जेटली
11:24 AM अगले साल जीडीपी में तेजी का अनुमान: जेटली
11:24 AM नोटबंदी से बैंक कर्ज दर कम होने के आसार: जेटली
11:24 AM डरते हैं क्यूं नई राह से चलने पर...बोले जेटली
11:23 AM नोटबंदी से पारदर्शिता आएगी: जेटली
11:23 AM जीएसटी से ग्रोथ में जबरदस्त तेजी आएगी: जेटली
11:23 AM आईएमएफ के मुताबिक भारतीय अर्थव्यवस्था तेज होगी: जेटली
11:22 AM दालों के उत्पादन में तेजी आई है: जेटली
11:21 AM महंगाई दर दो से 6 फीसदी के बीच रहेगी: जेटली
11:21 AM ग्लोबल माहौल में अनिश्चितता: जेटली
11:20 AM नोटबंदी से घरेलू विकास में तेजी आएगी: जेटली
11:20 AM काले धन पर कार्रवाई मोदी सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी: जेटली
11:19 AM 2017 में आर्थिक विकास और तेज होगा: जेटली
11:18 AM कच्चे तेल और पेट्रोल की कीमतों में कमी आएगी: जेटली
11:17 AM हमारा वादा है कि हम सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में जान फूकेंगे: जेटली
11:16 AM हमने महंगाई को काबू में करने की कोशिश की है: अरुण जेटली
11:15 AM सरकार ने देश की नीतियों में बड़े बदलाव किए हैं: अरुण जेटली
11:14 AM आपको फायदा मिले ये सरकार की कोशिश: वित्त मंत्री
11:11 AM लोकसभा में विपक्ष का हंगामा, जेटली पेश कर रहे हैं बजट
11:10 AM मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद में कहा-कल भी पेश हो सकता है बजट
11:08 AM कल नहीं चलेगा सदन, आज जारी रहेगी संसद की कार्यवाही: लोकसभा अध्यक्ष
11:06 AM राष्ट्रपति से बजट की मंजूरी लेकर संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली
11:04 AM लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने ई अहमद को दी श्रद्धांजलि
11:02 AM लोकसभा की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में पेश होगा बजट
11:01 AM मल्लिकार्जुन खड़गे और कमलनाथ सहित कांग्रेसी प्रतिनिधिमंडल ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात
11:00 AM 12:15 पर पटियाला में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह
10:53 AM बजट पेश करने के मुद्दे पर लोकसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसदों को बुलाया
10:54 AM रेलमंत्री सुरेश प्रभु संसद के लिए रवाना, आज आम बजट के साथ ही पेश होगा रेल बजट
10:50 AM जलीकट्टू: तमिलनाडु सरकार ने एक सदस्यीय जांच आयोग का गठन किया
10:43 AM समाजवादी पार्टी लोकसभा में करेगी बजट पेश करने का विरोध
10:38 AM बजट आज ही पेश किया जाएगा, क्योंकि यह संवैधानिक जिम्मेदारी है : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
बजट आज ही पेश किया जाएगा, क्योंकि यह संवैधानिक जिम्मेदारी है : लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन
10:36 AM जम्मू कश्मीर विधानसभा में हंगामा, एक घंटे के लिए स्थगित
10:36 AM बजट एक संवैधानिक जिम्मेवारी, अनावश्यक विवाद ना हो: सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू
10:32 AM अगर बजट पेश किया जाएगा, तो हमारे लोकसभा सांसद विरोध करेंगे : सपा सांसद नरेश अग्रवाल
10:29 AM एप्पल के सीईओ टिम कुक ने कहा- भारत के लिए महतवपूर्ण कदम साबित होगा नोटबंदी
10:26 AM राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी बजट 2017-18 को मंजूरी
10:25 AM वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किया ट्वीट- मुझे देखें बजट पेश करते 11 बजे
10:29 AM मल्लिकार्जुन खड़गे ई अहमद के घर रवाना
10:17 AM असदुद्दीन ओवैसी बोले- मोदी सरकार लोकसभा अध्यक्ष से करे बजट टालने की मांग
10:13 AM ई अहमद के घर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
10:10 AM अभी बजट पेश करना अमानवीय: मल्लिकार्जुन खड़गे
10:08 AM कांग्रेस ने बजट टालने की मांग की
10:06 AM संसद भवन पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली
10:05 AM दिल्ली: गृहमंत्री राजनाथ सिंह, अनंत कुमार, पहुंचे IUML सांसद ई अहमद के घर
10:00 AM पंजाब: AAP का आरोप- बठिंडा बलास्ट में उप मुख्यमंत्री सुखबीर बादल का हाथ
09:57 AM लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन 10 बजे जाएंगी ई अहमद के घर
09:54 AM सरकार बजट पेश करने के लिए तैयार, 11 बजे पेश होगा बजट
09:52 AM चुनाव के दौरान बजट पेश करना गलत, अब टाल ही दिया जाए बजट: संजय राउत
09:50 AM संसद पहुंचे वित्त मंत्री अरुण जेटली
09:48 AM जून में इस्राइल की यात्रा पर जा सकते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
09:40 AM संसद पहुंचीं बजट की कॉपियां, वित्त मंत्री जेटली 11 बजे से पेश करेंगे बजट
09:40 AM दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर आलोक वर्मा ने सीबीआई प्रमुख का जिम्मा संभाला
09:32 AM आज ही पेश होगा बजट, सरकार ने सभी दलों के बीच बनाई सहमति
आज ही पेश ही आम बजट, सरकार ने सभी राजनीतिक दलों से बात कर आम सहमति बनाई : सूत्र
09:25 AM वित्त मंत्री जेटली बजट बैग लेकर राष्ट्रपति से मिलने रवाना हुए
09:20 AM सेंसेक्स में 30 अंकों की तेजी, शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में बढ़त
09:11 AM आज पेश होना है आम बजट, संसद पहुंची कॉपियां
09:04 AM बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्रालय से संसद के लिए निकले अरुण जेटली
08:55 AM वित्तमंत्री अरुण जेटली वित्त मंत्रालय पहुंचे, आज पेश करने वाले हैं बजट
08:50 AM वित्तमंत्री अरुण जेटली ने ई. अहमद के निधन पर शोक व्यक्त किया
अरुण जेटली ने सुबह ट्वीट कर कहा, वरिष्ठ सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ई. अहमद के दुखद निधन पर संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले.
08:34 AM संभवत: आम बजट एक दिन के लिए टाल दी जाए : वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार ने कहा, आमतौर पर मौजूदा सांसद के निधन पर संसद की कार्यवाही स्थगित कर दी जाती है, इसलिए संभावना है कि आम बजट एक दिन के लिए टाल दी जाए, लेकिन इस पर लोकसभा अध्यक्ष ही फैसला लेंगी.
08:15 AM पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा सांसद ई. अहमद के निधन पर दुख जताया
08:12 AM इंफाल में पुलिस ने उग्रवादी समूह यूएनएलएफ की दो महिलाओं को गिरफ्तार किया
08:10 AM बसंत पंचमी के मौके पर इलाहाबाद के त्रिवेणी संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
08:00 AM कोझीकोड एयरपोर्ट पर दो यात्रियों के पास 45.69 लाख रुपये के सऊदी रियाल जब्त
कोझीकोड एयरपोर्ट से सऊदी जा रहे इन दोनों यात्रियों ने केलों में छुपा रखे थे पैसे.
07:28 AM लोकसभा सांसद ई. अहमद के निधन से बजट पेश होने पर सस्पेंस, स्पीकर लेंगी फैसला
04:34 PM पूर्व विदेश राज्यमंत्री ई अहमद का निधन
बजट सत्र के दौरान दिल के दौरा पड़ने की वजह से पूर्व विदेश राज्य मंत्री ई अहमद का निधन.
02:30 AM अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट से लड़ने वाले सीरियाई लड़कों को बख्तरबंद एसयूवी दी
12:03 AM बठिंडा कार विस्फोट में 3 लोगों की मौत, IED ब्लास्ट की आशंका
सुरभि गुप्ता