मणिपुर में पहली बार बनी बीजेपी की सरकार, लोकसभा में पीएम मोदी की जय-जयकार, कोल्हापुर में 'पद्मावती' के सेट पर लगाई गई आग. देश-दुनिया और क्या कुछ हुआ खास जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.
11:50 PM अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में की 0.25% बढ़ोतरी, भारतीय बाजारों में हो सकती है गिरावट
11:17 PM यूपी: बाराबंकी में स्विफ्ट डिज़ायर कार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर, 2 की मौत, 2 घायल
10:37 PM दिल्ली के मसूदपुर में उज्बेकी युवती से गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार
10:33 PM नोएडा के सेक्टर 79 स्थित झुगियों में लगी भीषण आग, दमकल की करीब 6 गाड़ियां पहुंची
09:53 PM यूपी में 18 मार्च को बीजेपी मनाएगी विजय दिवस, टल सकता है CM चुनने का फैसला
इस बार बूथ स्तर पर ये विजय दिवस मनाया जाएगा. सभी विधायक सांसद और जनपद तक के पदाधिकारी इस विजय उत्सव में भाग लेंगे.
09:29 PM बंगलुरु में बीजेपी सदस्य किथागनहल्ली वासु की हत्या केस में 5 लोग गिरफ्तार
09:00 PM किसानों के मुआवजे के मामले में अदालत ने लुधियाना रेलवे स्टेशन और शताब्दी ट्रेन को किया कुर्क
08:55 PM MCD चुनाव के लिए कांग्रेस ने 13 पर्यवेक्षक नियुक्त किए
08:49 PM 50 नए केंद्रीय विद्यालय खोलने के प्रस्ताव को CCEA ने किया मंजूर
08:45 PM राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति को कैबिनेट ने किया मंजूर
सूत्रों के अनुसार कैबिनेट ने इसे मंजूरी दे दी है
08:43 PM अमरिंदर सिंह के शपथग्रहण समारोह में मनमोहन सिंह और वीरभद्र सिंह भी होंगे शामिल
08:00 PM आंध्र प्रदेश के लिए विशेष सहायता पैकेज को कैबिनेट ने दी मंजूरी
07:51 PM केंद्रीय कर्मचारियों का DA दो फीसदी बढा, 1 जनवरी से होगा लागू
07:50 PM NCPCR ने नाहिद आफरीन को मिले फतवे की खबरों पर लिया संज्ञान
07:47 PM NSEL Scam: ED ने लक्ष्मी ग्रुप की 414 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
07:27 PM पद्मावती के सेट पर आगजनी के बाद निर्देशक संजय लीला भंसाली के घर पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई गई
07:25 PM एक साल में देश में सोने का आयात तीन गुना बढ़कर 3.48 अरब डॉलर मूल्य तक पहुंचा
07:23 PM ICC चेयरमैन पद से शशांक मनोहर के इस्तीफा देने पर BCCI ने जताई हैरानी
07:21 AM उत्तराखंड के लोहाघाट सीट पर बीजेपी के पूरन सिंह जीते, एक बूथ पर फिर से हुआ था चुनाव
06:58 PM दिल्ली एयरपोर्ट पर 1 किलो सोना के साथ दो यात्री गिरफ्तार
06:50 PM संसद की लाइब्रेरी में शुरू हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
06:47 PM शॉर्ट मूवी 'सीता' के डायरेक्टर-एक्ट्रेस के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का मामला दर्ज
06:30 PM 16, 17 और 20 मार्च के लिए BJP ने लोकसभा सांसदों को जारी किया व्हिप
06:15 PM खगड़िया में 2 दर्जन यात्रियों से भरी नाव कोसी नदी में डूबी, 4 लोग लापता
06:13 PM पाक है आतंकवाद की फैक्ट्री, अल्पसंख्यकों के साथ करता है दुर्व्यवहार : UN में भारत
05:53 PM ED ने नए साक्ष्यों के साथ हसन अली खान के खिलाफ दूसरा ECIR दर्ज किया
05:41 PM सीरिया के शहर दमस्कस की कोर्ट में आत्मघाती हमला, कम से कम 25 की मौत
05:38 PM बीजेपी संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9:30 बजे होगी
05:21 PM बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की दिल्ली EC में दर्ज की शिकायत
05:10 PM दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है, अब बैलेट पेपर की बात करना बेमानी: अन्ना हजारे
05:07 PM कानपुर के एक कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस लीकेज से विस्फोट, 1 की मौत
कानपुर में अमोनिया गैस लीकेज से विस्फोट, 1 की मौत
04:58 PM लुधियाना: दीप नगर में फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीक, आस-पास के इलाके को खाली कराया गया
04:38 PM कैप्टन अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण में अखिलेश यादव भी होंगे शामिल
04:18 PM जम्मू-कश्मीर विधान परिषद की खाली हुई 6 सीटों पर 17 अप्रैल को होगा चुनाव, उसी दिन शाम को आएंगे नतीजे
04:15 PM पणजी के बीजेपी विधायक सिद्धार्थ कुनकलियनकर बने गोवा विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर
04:07 PM J&K:अलगाववादी नेता यासीन मलिक और एसएएस गिलानी के खिलाफ ईडी ने जारी किया समन
मनी लॉड्रिंग और फेमा मामलों में जारी हुआ समन
03:46 PM सेंसेक्स 44 अंक गिरकर 29,398 पर और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 9,084 पर बंद
03:09 PM राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित
03:05 PM J-K: कुपवाड़ा मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एनकाउंटर खत्म
02:55 PM राजस्थान: बाड़मेर में सुखोई 30 विमान क्रैश हुआ
02:39 PM पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष होंगे AAP नेता एच एस फुल्का
02:31 PM राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित
02:25 PM अमेरिका के विदेश मंत्री 18 मार्च को दो दिन के चीन दौरे पर जाएंगे
अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन 18-19 मार्च को चीन का दो दिवसीय दौरा करेंगे. उन्हें इस दौरे के लिए चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने आमंत्रित किया है.
02:15 PM पीएम मोदी ने एन बीरेन सिंह को दी बधाई
02:02 PM दोबारा मतगणना नहीं होगी: चुनाव आयोग
चुनाव आयोग के उच्च पदस्थ सूत्रों ने साफ कह दिया है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब VVPAT स्लिप्स की गिनती का सवाल ही नहीं उठता. चुनाव आयोग अब कुछ नहीं करेगा. जिनको शिकायत है वो कोर्ट में याचिका दायर करे.
01:58 PM भोपाल: ब्रेड बनाने की फैक्ट्री में लगी आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां
01:46 PM कानपुर: शिवराजपुर इलाके में गैस रिसाव के बाद विस्फोट से गिरी इमारत
01:41 PM मणिपुर: एनपीपी नेता वाई जयकुमार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली
01:42 PM BJP विधायक सिद्धार्थ कुनकोलेनकर को गोवा विधानसभा का अस्थायी स्पीकर बनाया गया
01:35 PM फ्रांस के राष्ट्रपति ने पीएम मोदी को दी चुनाव में जीत की बधाई
01:31 PM राज बब्बर ने इस्तीफे की पेशकश से किया इनकार
राज बब्बर ने कहा कि मैंने हार की जिम्मदारी ली है, राहुल जी के भरोसे पर मैं खरा नहीं उतरा लेकिन मैंने इस्तीफे की पेशकश नहीं की.
01:25 PM मणिपुर: एन बीरेन सिंह ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
01:04 PM राज बब्बर ने यूपी कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की
01:02 PM EVM मामले पर बोले केशव मौर्या: केजरीवाल और मायावती हार की हताशा में दे रहे ये बयान
मौर्या ने कहा कि केजरीवाल और मायावती हार की हताशा में ये सब बोल रहे हैं. एक पंजाब का मुख्यमंत्री बनने चले थे और बहनजी यूपी की मुख्यमंत्री बनने का सपना पाले बैठी थीं. दोनों के सपने इन प्रदेशों की जनता ने चकनाचूर कर दिया है. लिहाजा इनकी तबीयत कुछ खराब लग रही है और ये इस तरह के बयान दे रहे हैं.
12:50 PM शशांक मनोहर ने ICC चेयरमैन पद से दिया इस्तीफा
12:40 PM अकालियों को 31 फीसदी वोट मिलना लोकप्रियता का तकाजा: हरसिमरत कौर बादल
12:23 PM 16 मार्च को लखनऊ में होने वाली बीजेपी के विधायक दल की बैठक टल सकती है
बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक अभी कोई बैठक नहीं होगी. जबतक केन्द्रीय नेतृत्व नाम पर सहमति न तैयार कर ले.
12:20 PM अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमलों पर संसद में सुषमा स्वराज ने दिया बयान
12:17 PM तकनीकी खराबी की वजह से अमित शाह का विमान आगरा से दिल्ली वापस लौटा
मणिपुर सीएम के शपथग्रहण समारोह में जा रहे थे अमित शाह, वेंकैया नायडू.
12:04 PM आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य का बजट पेश किया
आंध्र प्रदेश ने बुधवार को वित्त वर्ष 2017-18 के लिए लगभग 1.57 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पिछले वर्ष की तुलना में यह 15.71 प्रतिशत अधिक है.
11:51 AM गायत्री प्रजापति ने अपने नार्को टेस्ट कराने की मांग की
11:47 AM मोदी की जीत बेईमानी की जीत: मायावती
11:36 AM EVM मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे: मायावती
11:33 AM हम गोवा चुनाव के परिणाम स्वीकारते हैं: अरविंद केजरीवाल
11:18 AM इतनी बड़ी जीत के बाद भी मोदी के चेहरे पर कोई हंसी नहीं दिख रही: मायावती
मायावती ने कहा कि इतनी बड़ी जीत के बाद भी मोदी के चेहरे पर कोई हंसी नहीं दिख रही है. 325 सीट के बाद भी उनके चेहरे पर कोई रौनक नहीं है. ये दिखाता है कि ये धांधली की जीत है.
11:17 AM मोदी की जीत ईमानदारी की जीत नहीं है, ये बेईमानी और लोकतंत्र की हत्या की जीत है: मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी की जीत ईमानदारी की जीत नहीं है, ये बेईमानी और लोकतंत्र की हत्या की जीत है.
11:14 AM चुनाव आयोग इस मामले की जांच करे: केजरीवाल
11:13 AM यूपी में भी EVM पर सवाल उठ रहे हैं: केजरीवाल
11:09 AM सब मानते थे कि पंजाब में AAP सरकार बनेगी: अरविंद केजरीवाल
11:07 AM पंजाब चुनाव के नतीजे समझ से परे हैं: अरविंद केजरीवाल
पंजाब चुनाव नतीजों पर केजरीवाल ने सवाल उठाए.
11:00 AM यूपी CM पद के सवाल पर बोले राजनाथ- ये सब बेकार की बातें
10:57 AM कोल्हापुर: पद्मावती के सेट पर अज्ञात लोगों ने आग लगाई
महाराष्ट्र-कोल्हापुर जिले के मसाई पठार पर शूट हो रही संजय लीला भंसाली की रानी पद्मावती फिल्म के सेट को अज्ञात लोगों ने जलाया.
10:48 AM गैंगरेप के आरोपी गायत्री प्रजापति को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
10:45 AM प्रधानमंत्री की कोर ग्रुप की बैठक शुरू
बैठक में संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मौजूद.
10:34 AM प्रजापति की गिरफ्तारी पर साध्वी निरंजन ज्योति बोलीं- कानून से बड़ा कोई नहीं
गायत्री प्रजापति की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कहना है कि कानून ने अपना काम करना शुरू कर दिया है. पुलिस अपना काम कर रही है. कानून से बड़ा कोई नहीं.
10:21 AM केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण मृत जेएनयू रिसर्च स्कॉलर के परिजनों से मिलीं
09:54 AM J-K: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक और आंतकी ढेर, एनकाउंटर जारी
09:43 AM लखनऊ: मेडिकल चेकअप के लिए गायत्री प्रजापति को देशबंधु हॉस्पिटल ले जाया गया
09:30 AM शुरुआत में अचंभित थी लेकिन कई मुस्लिम गायकों ने प्रेरणा दी: नाहिद आफरीन
09:10 AM इलाहाबाद में इंडियन एयरफोर्स का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश
इलाहबाद में ट्रेनिंग के दौरान इंडियन एयरफोर्स का चेतक हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ. पायलट सुरक्षित.
08:54 AM J-K: कुपवाड़ा मुठभेड़ में 1 आंतकी ढेर, 1 पुलिसकर्मी ज़ख्मी
08:35 AM यूपी: गायत्री प्रजापति को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रेप आरोपी गायत्री प्रजापति को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार किया.
07:58 AM J-K: कुपवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़
07:32 AM मणिपुर: इंफाल में अमित शाह का रोड शा आज
06:56 AM दिल्ली पुलिस में SI के बेटे पर चाकू से हमला, अस्पताल में भर्ती
01:34 AM गोवा में बीच पर मिली विदेशी लड़की की लाश, रेप के बाद हत्या का शक
12:06 PM मणिपुर में आज बीजेपी बीरेन सिंह लेंगे सीएम पद की शपथ
सुरभि गुप्ता