आज देश और दुनिया में क्या कुछ हुआ, जानने के लिए यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें एकसाथ.
10:59 PM NEET विरोध : डीएमके देगी अनिता के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा
10:55 PM बाराबंकी में एनएच 28 पर कार हादसा, 6 लोग गंभीर घायल
10:53 PM मंत्रिमंडल: शपथ लेने से पहले ब्रेकफास्ट पर पीएम से मिलेंगे सांसद
10:32 PM मंत्रिमंडल : गजेंद्र एस शेखावत ने पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद कहा
10:28 PM पीएम नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल चीन रवाना होंगे
09:42 PM दिल्ली: बीजेपी एमपी सत्यपाल सिंह के घर बंटी मिठाई
09:40 PM उत्तराखंड: लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते बंद किया गया गंगोत्री हाईवे
09:35 PM PM जो जिम्मेदारी देंगे उसके लिए तैयार: सत्यपाल सिंह
09:28 PM भोपाल: एमपी सीएम शिवराज सिंह ने की गणेश पूजा
09:23 PM 6 मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर किया गया: सूत्र
09:20 PM वीरेंद्र कुमार और अनंत कुमार हेगड़े को भी मिलेगी मंत्रिमंडल में जगह
हरीदीप पुरी भी मंत्रिमंडल में होंगे शामिल
09:15 PM रविवार को सुबह 10:30 बजे मोदी कैबिनेट में शामिल होंगे 9 नए मंत्री
09:12 PM UP और बिहार के दो-दो सांसद बनेंगे मोदी कैबिनेट में मंत्री
एमपी, राजस्थान, केरल और कर्नाटक से होंगे 1-1 मंत्री
09:07 PM गजेंद्र सिंह शेखावत, राजकुमार सिंह को भी मिलेगी मोदी कैबिनेट में जगह
09:05 PM शिव प्रताप शुक्ला, अश्विनी चौबे बनेंगे मंत्री: सूत्र
08:50 PM अब महाराष्ट्र में भी बनेगा साइकिल ट्रैक
08:20 PM उत्तराखंड: किच्छा में गौला नदी में गिरा पुल, 1 की मौत, 2 लापता
08:05 PM UP: पूर्व CM अखिलेश यादव ने गोमती रिवर फ्रंट की खस्ता हालत पर जताया दुख
07:55 PM अमित शाह के घर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
07:40 PM के. हरिबाबू को मिल सकती है मोदी कैबिनेट में जगह
आंध्रप्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष हैं के. हरिबाबू, विशाखापट्टनम से बीजेपी सांसद भी हैं.
07:30 PM नितिन गडकरी जल्द कर सकते हैं पीएम मोदी से मुलाकात
07:20 PM वाराणसी: हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतरे मालगाड़ी के 4 डिब्बे
वाराणसी के रोहनिया क्षेत्र के हरदत्तपुर रेलवे स्टेशन के पास इलाहाबाद-मंडुआडीह रुट पर मालगाड़ी की 4 वैगन हुई डिरेल. बलिया से गाजीपुर उर्वरक लदी मालगाड़ी जा रही थी. फिलहाल कोई हताहत नहीं. इलाहाबाद-मंडुआडीह रेल रूट हुई बाधित. घटना के पीछे अभी वजह स्पष्ट नहीं.
07:10 PM शिमला: भट्टाकुफर के पास पहाड़ दरका, कई वाहन जमींदोज
फल मंडी के लिए वाहनों की आवाजाही हुई बंद
07:00 PM MP: जबलपुर में फर्नीचर शोरूम में लगी आग
06:43 PM गुरमीत राम रहीम से वापस लिया जाएगा एयरपोर्ट पर स्पेशल प्रिविलेज
06:15 PM नोएडा: बिल्डर्स के खिलाफ सख्त हुई योगी सरकार, 13 FIR दर्ज
योगी सरकार ने कसा बिल्डरों पर शिकंजा. आज जिलें में बिल्डरों के खिलाफ 13 FIR दर्ज हुई. जिनमें से 8 आम्रपाली, 1 सुपरटेक, 1 टुडे होम बिल्डर, 1 अल्पाइन, 1 GNC, 1 BRUY LTD . सभी बिल्डरों पर जांच कर कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. एसएसपी गौतमबुद्धनगर लव कुमार बिल्डर्स की मनमानी को लेकर हुए सतर्क. नोएडा के सभी फ्रॉड बिल्डर जाएंगे जेल.
06:00 PM कल सुबह साढ़े 10 बजे होगा मोदी कैबिनेट में फेरबदल
05:50 PM झारखंड: पुलिस ने रामगढ़ में डिफ्यूज किया 10 किलोग्राम का बम
05:45 PM दिल्ली: बेहतर कूड़ा निस्तारण को लेकर हुई सीएम केजरीवाल और LG की बैठक
अरविंद केजरीवाल का कहना है कि अब कूड़े के लिए दो लैंड तैयार किए जाएंगे. एक ईस्ट में और एक नॉर्थ में. कूड़े को अब जमा नहीं किया जाएगा. उसे तुरंत recycle किया जाएगा. कुछ महीनों में ये शुरू हो जाएगा.
05:35 PM दिल्ली: तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव ने केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली से की मुलाकात
05:10 PM हमें कोई सूचना नहीं, ना ही कोई बात हुई: कैबिनेट फेरबदल पर बोले नीतीश कुमार
05:00 PM ओडिशा: भूवनेश्वर में लोगों के घरों में भरा बारिश का पानी, बाढ़ से लोग परेशान
04:30 PM पंथाचौक पर शहीद जवान के बेटे ने जताई पुलिस फोर्स ज्वाइन करने की ख्वाहिश
04:20 PM HP: बिलासपुर के जमली में खाई में गिरा ट्रक, 1 की मौत, 1 घायल
03:59 PM दिल्ली: कैबिनेट विस्तार पर शाम 7 बजे होगी PM मोदी और अमित शाह की बैठक
03:50 PM भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच रोलैंट ओल्टमैंस को हटाया गया
03:30 PM जम्मू कश्मीर: कुलगाम में आतंकियों के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी
03:19 PM चंडीगढ़-शिमला हाइवे पर भारी भूस्खलन से यातायात प्रभावित
02:50 PM दक्षिण चीन सागर में पेट्रोलिंग बढ़ाने की योजना में अमेरिकाः रिपोर्ट
02:45 PM मोदी कैबिनेट में चित्तौड़गढ़ से सांसद सीपी जोशी को भी मिल सकती है जगह
02:36 PM छत्तीसगढ़ः रायगढ़ में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग
02:20 PM कैबिनेट विस्तार को लेकर PM मोदी और अमित शाह की बैठक
02:09 PM परवेश वर्मा ने अमित शाह से मुलाकात की, बन सकते हैं मंत्री
02:06 PM कैबिनेट फेरबदल को लेकर अमित शाह के घर बैठक शुरू
01:58 PM लखनऊ: मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने केक काटकर मनाई ईद
01:52 PM जेडीयू नेता केसी त्यागी बोले- हमें कैबिनेट विस्तार की जानकारी नहीं
01:44 PM RSS का मानना है कि सरकार नौकरियां देने में रही विफल
01:42 PM अहम मंत्रालयों के काम-काज से भी संघ की नाराजगी: सूत्र
01:40 PM मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से नाराज RSS: सूत्र
01:38 PM छत्तीसगढ़: रायगढ़ की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग, मौके पर दमकल की 3 गाड़ियां
01:24 PM मुंबई के जसलोक नर्सिंग कॉलेज में 24 साल की महिला ने की खुदकुशी, मामला दर्ज
01:15 PM दिल्ली: LG के निर्देश गाजीपुर डंपिंग साइट पर नहीं डाला जाएगा कूड़ा
12:09 PM गुजरात: वडोदरा में एक बच्ची की मौत, परिजनों ने ऑक्सीजन की कमी बताई वजह
12:49 PM यूपी: पुलिस ने एटा से 3 शराब तस्करों को किया गिरफ्तार
12:34 PM दिल्ली स्थित अपने आवास पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह
12:12 PM ओडिशा: भुवनेश्वर में बाढ़ जैसे हालात, घरों में घुसा बारिश का पानी
12:02 PM दिल्ली: गाजीपुर हादसे में मरने वालों के परिजनों को 1-1 लाख के मुआवजे एलान
11:41 AM किसी केंद्रीय मंत्री का फोन टेप नहीं किया: CBI
11:29 AM तमिलनाडु: अनीता की मौत के बाद चेन्नई में SFI का विरोध प्रदर्शन
11:16 AM जम्मू कश्मीर: पंथा चौक हमले में शहीद कॉन्स्टेबल कृष्ण चंद को दी श्रद्धांजलि
11:07 AM दिल्ली: अशोक विहार इलाके में सीनियर सिटीजन की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
10:55 AM यूपी: गिरफ्तार डॉ कफील को लखनऊ से गोरखपुर ले जाया गया
10:33 PM J-K: 1 आतंकी के मारे जाने के बाद शोपियां व कुलगाम में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद
10:30 PM वृंदावन से लौट रहे हैं अमित शाह, अपने आवास पर करेंगे बैठक
10:05 AM दिल्ली: कैबिनेट विस्तार से पहले आज होगी अमित शाह की बैठक
09:52 AM मोदी कैबिनेट में जेडीयू कोटे से 2 मंत्रियों को मिल सकती है जगह
09:16 AM फिल्म एंड टीवी एसोसिएशन (IFTDA) ने राम रहीम का लाइसेंस किया रद्द
09:02 AM देशभर की मस्जिदों में पढ़ी गई ईद की नमाज
08:50 AM गोरखपुर हादसा: STF ने डॉक्टर कफील को किया गिरफ्तार
07:57 AM उत्तराखंड: भारी बारिश की चेतावनी के चलते 2 दिन से बद्रीनाथ यात्रा बाधित
07:43 AM राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी ईद की शुभकामनाएं
07:40 AM जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षबलों ने किया एक आतंकी का एनकाउंटर
06:40 AM प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईद पर दी शुभकामनाएं
02:16 AM असम में दिसंबर से एकत्र किया जाएगा आधार कार्ड के लिए डाटा
असम में दिसंबर से आधार कार्ड के लिए डाटा एकत्र करने का काम शुरू होगा. जम्मू कश्मीर के अलावा असम एकमात्र राज्य है, जहां आधार की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है.
12:52 AM ओडिशा में बिजली गिरने से नौ लोगों की मौत, छह घायल
ओडिशा के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने की घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए. ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो रही है.
12:25 AM 5 सितंबर से चलेगी लखनऊ मेट्रो, सीएम योगी दिखाएंगे हरी झंडी
12:20 AM मोदी कैबिनेट के एक मंत्री पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप, हो सकती है छुट्टी: सूत्र
सुरभि गुप्ता