News@9AM: अभी तक की बड़ी खबरें

अगर वक्त की कमी और भागदौड़ के चलते आपके पास अखबार पढ़ने की फुर्सत नहीं है तो 2 मिनट में पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

रोहित गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 9:02 AM IST

अगर वक्त की कमी और भागदौड़ के चलते आपके पास अखबार पढ़ने की फुर्सत नहीं है तो 2 मिनट में पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1. जम्मू-कश्मीर: भीड़ की आड़ में सेना और पुलिस पर हमला कर हथियार लूट रहे हैं प्रदर्शनकारी
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद जहां एक तरफ पुलिस और सेना राज्य में फैली हिंसा को रोकने में जुटी हुई है, वहीं दूसरी तरफ प्रदर्शनकारी पुलिस और सेना के हथियार लूट कर आर्मरी बनाने में लगे हुए हैं.

Advertisement

2. मोदी कैबिनेट से नजमा हेपतुल्ला और जीएम सिद्धेश्वरा का इस्तीफा, नकवी को मिला प्रमोशन
एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में अल्पसंख्यक मामले की केंद्रीय मंत्री नजमा हेपतुल्ला ने मंगलवार शाम मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया. केंद्रीय कैबिनेट में वह सबसे उम्रदराज मंत्री थीं. वह 75 साल पार कर चुके मंत्रियों में शामिल थीं.

3. अब नौकरी नहीं करेंगी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता, ली वीआरएस
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने अपने सर्विस से वीआरएस ले लिया है. वह भारतीय राजस्व सेवा अधिकारी हैं.

4. चक्का फेंक चैंपियन विकास गौड़ा चोटिल, फिट होने पर ही जाएंगे रियो
चक्का फेंक में मौजूदा एशियाई चैंपियन विकास गौड़ा का कंधा चोटिल हो गया है और वह फिट होने पर ही रियो ओलंपिक खेलों में भाग ले पाएंगे. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने यह जानकारी मंगलवार को दी.

Advertisement

5. यूपी में BJP की नई टीम का हुआ ऐलान, राजनाथ और कल्याण के बेटों को दी जगह
उत्तर प्रदेश विधान सभा के आगामी चुनाव की तैयारियों में जोरशोर से जुटी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रांतीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को अपनी कार्यकारिणी की घोषणा कर दी. इसमें राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के बेटों को भी जगह दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement