सबसे आधुनिक एयरबस 350-900, आज पहली बार भारत आया

दुनिया का सबसे आधुनिक विमान एयरबस 350-900 XWB आज पहली बार मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड हुई.

Advertisement
एयरबस 350-900 XWB एयरबस 350-900 XWB

विजय रावत

  • नई दिल्ली,
  • 07 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 11:01 PM IST

दुनिया का सबसे आधुनिक विमान एयरबस 350-900 XWB आज पहली बार मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड हुई. यह विमान अफ्रीका की प्रमुख विमानन कंपनी इथियोपियन एयरलाइंस का है, एयरबस 350-900 XWB विमान (दुनिया का सबसे आधुनिक) ने आज पहली बार मुंबई के छत्रपति शिवाजी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लैंड हुई. इथियोपियन एयरलाइंस अपनी नई पीढ़ी के एयरबस 350-900 मुंबई आने वाली पहली अफ्रीकी एयरलाइन बन गई.

Advertisement

इस महीने की शुरुआत से यह शानदार विमान मुंबई से अदीस अबाबा मार्ग पर यात्रियों को अपनी सेवा देगा. जो कि अफ्रीकी के 50 से अधिक एयरपोर्ट से सीधे जुड़ेगा. इस शानदार विमान को देखने के लिए लोगों में बहुत ज्यादा उत्सुकता है. आइए जानते हैं इसकी खूबियां...

यह विमान इस श्रेणी के विमानों की तुलना में 25 फीसदी कम ईंधन की खपत करता है. उड़ान के दौरान ये विमान दूसरे विमानों की तुलना में 50 फीसदी कम आवाज करता है. वहीँ ये विमान 25 फीसदी कम कार्बन डाई ऑक्सइड का उत्सर्जन करता है.

विमान बनाने वाली कम्पनी का दावा है कि इसमें एक बार सफर करके देखिए, आप के लिए यह शानदार अनुभव होगा. इस विमान में बिजनेस, प्रीमियम और इकोनॉमी क्लास है. विमान में एलईडी लाइटिंग है. हर सीट पर टीवी स्क्रीन लगी है. विशेष तौर पर डिजाइन किये गए सीट हैं. इन डिजाइन की गई सीटों की मदद से लंबी यात्रा में भी आरामदायक सफर का आनंद लिया जा सकता है. विमान में डिमांड मूवी, वाई फाई भी उपलब्ध है. इस विमान में 293 यात्री एक बार में यात्रा कर सकते हैं. इसमें 224 इकोनॉमी 21 प्रीमियम इकॉनमी और 48 बिज़नेस क्लास की सीट हैं. इस विमान में 400 तक सीट बढ़ाई जा सकती हैं. 280 टन वजनी, आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल, 325 यात्रियों को एक बार में लेकर करीब 15,000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

Advertisement

यह विमान भारत और अफ्रीका के उभरती अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते व्यापार और व्यावसायिक संबंधों को और अधिक मजबूती देगा. इथियोपियन एयरलाइंस की 2012 में, छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट पर आने वाली पहली बोइंग 787 ड्रीम लाइनर एयरलाइन थी.

मुंबई से 44 अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं का संचालन होता हैं. एक वर्ष में 11 मिलियन से अधिक अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के सफर करने के कारण भारत का यह सबसे व्यस्त हवाईअड्डों में से एक है. अफ्रीकी देशों की यात्रा के लिए मुंबई एक प्रमुख रूट है.

भारत से अफ्रीकी देश जाने वाले 70% लोग यहीं से सफर करते हैं. वर्ष 2016 में 0.8 मिलियन यात्रियों ने मुंबई-अफ्रीका के बीच यात्रा की, जो कि सालाना 8% की दर से बढ़ रही है. मुंबई अपनी भौगोलिक स्थिति की वजह से दक्षिण पूर्व एशिया और अफ्रीका के यात्रियों के लिए एक हब जैसा बन गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement