वियतनाम के केन थो सिटी में पढ़ाई कर रहे तेलंगाना के एक छात्र की बाइक हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब छात्र अपने एक दोस्त के साथ तेज रफ्तार में बाइक चला रहा था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मृतक छात्र की पहचान कागजनगर, कोमराम भीम आसिफाबाद जिले के रहने वाले अर्शिद अश्रिथ (21) के रूप में हुई है. वह स्थानीय कपड़ा व्यापारी अर्शिद अर्जुन और प्रतिमा का बेटा था.
सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
अर्शिद वियतनाम के केन थो शहर में तीसरे वर्ष का एमबीबीएस छात्र था. कल सुबह वह अपने एक दोस्त के साथ 150cc बाइक पर सवार होकर निकला था. इस दौरान तेज रफ्तार में बाइक फिसल गई और एक मकान की दीवार से टकरा गई.
घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल
हादसे में अर्शिद अश्रिथ की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके साथ सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इस दुखद खबर के बाद अर्शिद के परिवार में मातम छा गया. बेटे की अचानक मौत की खबर सुनकर माता-पिता गहरे सदमे में हैं. अर्शिद की मौत से इलाके में भी शोक की लहर है. स्थानीय लोग परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंच रहे हैं.
अब्दुल बशीर