दलित लेखक कांचा इलैया पर हमला, फेंके गए चप्पल और अंडे

बता दें कि कांचा इलैया की किताब 'सामाजिका स्मगलेर्लु कोमाटोलु' का विरोध हो रहा है. इस किताब में वैश्य समुदाय के सदस्यों को सामाजिक तस्कर कहा गया है. किताब का आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दो तेलगु प्रभावी राज्यों में व्यापक विरोध हो रहा है.

Advertisement
दलित कार्यकर्ता कांचा इलैया (फाइल फोटो) दलित कार्यकर्ता कांचा इलैया (फाइल फोटो)

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 11:40 AM IST

तेलंगाना के जगतियाल जिले में दलित लेखक कांचा इलैया पर बुधवार को कोर्ट के बाहर चप्पल से हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने उन पर अंडे भी फेंके. वहां मौजूद पुलिस ने यह सुनिश्चित किया वो सुरक्षित रूप से कार में बैठ जाए. यह घटना तब हुई जब वह कोरूतला कोर्ट से बाहर निकलकर अपनी कार में बैठने जा रहे थे.

बता दें कि कांचा इलैया की किताब 'सामाजिका स्मगलेर्लु कोमाटोलु' का विरोध हो रहा है. इस किताब में वैश्य समुदाय के सदस्यों को सामाजिक तस्कर कहा गया है. किताब का आंध्र प्रदेश और तेलंगाना जैसे दो तेलगु प्रभावी राज्यों में व्यापक विरोध हो रहा है.

Advertisement

माफी मांगने से किया इनकार

सामुदायिक संगठनों ने कांचा इलैया से माफी मांगने की मांग की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

इससे पहले भी हुआ था हमला

इससे पहले सितम्बर महीने में भी उनके ऊपर हमला हुआ था. वारंगल जिले में वैश्य समुदाय के लोगों ने लेखक को निशाने पर लेकर उन पर चप्पल फेंकी थी. कांचा यहां एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे. जैसे ही प्रदर्शनकारियों को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने वहां पहुंचकर नारेबाजी शुरू कर दी थी. प्रदर्शनकारियों के हमले से बचने के लिए कांचा को पुलिस स्टेशन में शरण लेनी पड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement