तमिलनाडु में राजनीतिक क्रांति शुरू करने की इच्छा: रजनीकांत

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु बेहद ऐतिहासिक स्थान है. चाहे गांधीजी का अपना सामान्य पहनावा छोड़कर धोती अपनना हो, सबकुछ यहां से शुरू हुआ था.’’ उन्होंने कहा कि मेरी यहां से एक राजनीतिक क्रांति शुरू करने की इच्छा है.’’ बता दें कि उन्होंने राजनीति में आने की घोषणा करने के दो दिन बाद यह बात कही.

Advertisement
सुपरस्टार रजनीकांत सुपरस्टार रजनीकांत

केशवानंद धर दुबे

  • चेन्नई,
  • 03 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST

सुपरस्टार रजनीकांत ने मंगलवार को कहा कि उनकी तमिलनाडु में राजनीतिक क्रांति लाने की इच्छा है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु एक ऐतिहासिक राज्य है, जिसने कई बड़े बदलाव लाए हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘तमिलनाडु बेहद ऐतिहासिक स्थान है. चाहे गांधीजी का अपना सामान्य पहनावा छोड़कर धोती अपनना हो, सबकुछ यहां से शुरू हुआ था. उन्होंने कहा कि मेरी यहां से एक राजनीतिक क्रांति शुरू करने की इच्छा है.’’

Advertisement

बता दें कि उन्होंने राजनीति में आने की घोषणा करने के दो दिन बाद यह बात कही.

स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की तरह है- रजनीकांत

सुपरस्टार ने कहा कि अगर अभी बदलाव किए गए तो भावी पीढ़ी बेहतर जीवन जिएगी. इस पहल में सबकी जिम्मेदारी है. यह स्वतंत्रता के लिए संघर्ष की तरह है.  उन्होंने मौजूदा संघर्ष को लोकतांत्रिक संघर्ष बताया.

अखबार में प्रूफरीडर के तौर पर किया काम

रजनीकांत ने कहा कि उन्होंने दो महीने के लिए कर्नाटक में एक अखबार में प्रूफरीडर के तौर पर काम किया था. कुछ लोगों द्वारा आध्यात्मिक राजनीति की सांप्रदायिक राजनीति के तौर पर व्याख्या किए जाने पर रजनीकांत ने इससे पहले अपने आवास पर कहा कि उनका आशय ऐसी राजनीति से था जो सच्चाई और ईमानदारी पर आधारित हो और जाति, मजहब और धर्म की राजनीति से मुक्त हो.

Advertisement

हालांकि, उन्होंने यह बताने से इंकार कर दिया कि वह कब अपनी प्रस्तावित पार्टी के नाम और चुनाव चिह्न की घोषणा करेंगे. पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘मैं खुद नहीं जानता हूं. आने वाले समय में इसका पता चलेगा. उन्होंने कहा कि एकबार में मैं आपको सबकुछ नहीं बता सकता हूं’’.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement