तमिलनाडु: जयललिता की समाधि पर AIADMK नेता ने कराई बेटे की शादी

जयललिता के समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया था और शादी का जोड़ा सतीश और दीपिका जयललिता की समाधि के साथ में बैठा हुआ था. यह कार्यक्रम बुधवार को मरीना बीच पर जयललिता की समाधि स्थल पर आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम एआईएडीएमके नेता एस भवानीशंकर ने अपने बेटे की शादी के लिए आयोजित किया था.

Advertisement
जयललिता की समाधि पर हुई शादी जयललिता की समाधि पर हुई शादी

शालिनी मारिया लोबो

  • चेन्नई,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:30 AM IST

  • जयललिता का मरीना बीच पर समाधि स्थल शादी समारोह के रूप में बदला
  • बुधवार को मरीना बीच पर जयललिता की समाधि स्थल पर हुआ आयोजित

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का मरीना बीच स्थित समाधि स्थल बुधवार को शादी समारोह के रूप में बदल गया. एआईएडीएमके के नेता ने जयललिता के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हुए अपने बेटे की शादी मरीना बीच पर आयोजित की.

Advertisement

जयललिता के समाधि स्थल को फूलों से सजाया गया था और शादी का जोड़ा सतीश और दीपिका जयललिता की समाधि के साथ में बैठा हुआ था. यह कार्यक्रम बुधवार को मरीना बीच पर जयललिता की समाधि स्थल पर आयोजित किया गया था. यह कार्यक्रम एआईएडीएमके नेता एस भवानीशंकर ने अपने बेटे की शादी के लिए आयोजित किया था.

इस कार्यक्रम में परिवार के लोग एकत्रित हुए थे. परिवार के लोगों ने इस पर कहा कि हमारे बच्चों को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का आशीर्वाद मिलेगा. जयललिता को श्रद्धांजलि देने के लिए विशेष भजन कीर्तन और स्पेशल आरती आयोजित की गई थी

पार्टी के सूत्रों ने हमें बताया कि कोई भी बड़ा नेता इस पर बोलने से बच रहा है. उनका कहना है कि यह नेता की अपनी इच्छा पर निर्भर करता है. पार्टी ने जयललिता की समाधि पर शादी के कार्यक्रम को स्वीकार कर लिया था. जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता भी भारी संख्या में पहुंचे थे.

Advertisement

तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता का 5 दिसंबर 2016 को निधन हो गया था. इसके बाद मरीना बीच पर उनका समाधि स्थल स्थापित किया गया था. यहीं पर एआईएडीएमके के संस्थापक एमजी रामचंद्रन का भी समाधि स्थल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement