तमिलनाडु में 12 साल से कम उम्र के 121 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, कुल मरीज 2 हजार पार

चेन्नई में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां पर कोरोना के कुल 673 केस हो गए. अभी तक 1128 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को 27 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना से एक मौत भी हुई.

Advertisement
तमिलनाडु में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस (फाइल फोटो) तमिलनाडु में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस (फाइल फोटो)

अक्षया नाथ

  • चेन्नई,
  • 29 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

  • तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना के 121 नए केस
  • राज्य में अब तक 25 लोगों की कोरोना से मौत

कोरोना वायरस को लेकर तमिलनाडु से एक हैरान कर देने वाली जानकारी सामने आई है. यहां पर 12 साल से कम उम्र के 121 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने जो मीडिया बुलेटिन जारी किया गया है, उससे पता चला है कि राज्य में कोरोना के 121 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद यहां पर कुल 2058 केस हो गए हैं.

Advertisement

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में कोरोना वायरस के 103 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही यहां पर कोरोना के कुल 673 केस हो गए. अभी तक 1128 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार को 27 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. तमिलनाडु में मंगलवार को कोरोना से एक मौत भी हुई. यहां पर अब तक कुल 25 लोगों की जान जा चुकी है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

राज्य सरकार ने जिलों को अलग-अलग जोन में बांटा है. इसमें सिर्फ एक ही ग्रीन जोन है. इकलौते ग्रीन जोन कृष्णगिरि में पिछले 28 दिनों में कोई नया मामला नहीं आया है. राज्य में 15 ऑरेंज जोन हैं, जहां 15 से कम मामले हैं. और बाकी 29 जिलों को रेड जोन के तहत रखा गया है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब तक 1,10,874 सैंपल लिए गए हैं. 30 सरकारी और 11 निजी लैब में टेस्टिंग चल रही है. अब तक 2058 पॉजिटिव मामले हैं. 97,908 सैंपल निगेटिव पाए गए. 1,908 सैंपल की जांच चल रही है. मंगलवार तक 1,138 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. जिसके बाद राज्य में 902 एक्टिव केस हैं. राज्य में 2058 मामलों में से 1392 पुरुष और 666 महिलाएं हैं.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

देश में कोरोना के मामले 29 हजार के पार

वहीं, देश में कोरोना संक्रमित के मामले 29 हजार के पार पहुंच गए, जबकि अबतक 937 लोगों की जान जा चुकी है. कोरोना से महाराष्ट्र सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 24 घंटे में सात सौ से ज्यादा नए केस जुड़ गए. अब यहां कुल कंफर्म केस की संख्या 8 हजार से ज्यादा पहुंच गई.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement