तबलीगी जमात के मरकज केस में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आज भी चार्जशीट दाखिल करेगी. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच आज करीब 300 विदेशी जमातियों के खिलाफ 15 चार्जशीट दाखिल करेगी. 26 मई को क्राइम ब्रांच ने 82 विदेशी जमातियों के खिलाफ 20 चार्जशीट दाखिल की थी, जिस पर कोर्ट 12 जून को संज्ञान लेगा.
विदेशी जमातियों के जरिये तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद को घेरने का क्राइम ब्रांच का प्लान है. विदेशी जमातियों ने पूछताछ में खुलासा किया है कि 20 मार्च के बाद मौलाना साद ने ही मरकज में रुकने को कहा था. टूरिस्ट वीजा पर विदेशी जमाती आकर धार्मिक प्रोग्राम में शामिल हुए थे.
जमात के मौलाना साद पर कसा शिकंजा, बेटे मोहम्मद सईद का पासपोर्ट सीज
जमातियों पर लगाई गई तीन धाराएं
कल दाखिल की गई चार्जशीट में 20 देश से आए करीब 83 विदेशी जमातियों को अभियुक्त बनाया गया है. विदेशी जमातियों के खिलाफ तीन अलग-अलग धाराओं में चार्जशीट दाखिल की गई है. इन पर फॉरेनर एक्ट, अपेडिमिक डिसीस एक्ट और डिजास्टर एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
दिल्ली पुलिस की पूछताछ में साफ हुआ है कि तबलीगी जमात के चीफ मौलाना साद ने इन विदेशियों को खतरे के बीच मरकज में ही रुकने का दबाव बनाया. अबतक 943 विदेशी जमातियों से पूछताछ हुई थी, लेकिन चार्जशीट 20 देश के 83 जमातियों पर हुआ है. आज 300 जमातियों के खिलाप चार्जशीट दाखिल की जाएगी.
मरकज में शामिल 916 विदेशी जमाती क्वारनटीन, दिल्ली HC ने सरकार से मांगी स्टेटस रिपोर्ट
इन देशों के जमातियों के खिलाफ दाखिल हुई थी चार्जशीट
कल दाखिल चार्जशीट में 20 देशों अफगानिस्तान, ब्राजील, चीन, अमेरिका, यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया, मिस्त्र, रूस, अल्गेरिया, बेल्जियम, सऊदी अरब, जॉर्डन, फ्रांस, कजाकिस्तान, मोरक्को, ट्यूनेशिया, यूनाइटेड किंगडम, फिजी, सूडान, फिलीपिंस के नागरिकों को अभियुक्त बनाया गया है.
अरविंद ओझा