अमेरिका में हिंदुओं पर हो रहे हमले को लेकर अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि ने संयुक्त राष्ट्र को पत्र लिखा है. संयुक्त राष्ट्र के सेक्रेटरी जनरल को लिखे पत्र में स्वामी चक्रपाणि ने कहा कि न्यूयॉर्क में हिंदू पुजारी पर हमला हुआ, जिसपर मैं आपका ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. पाकिस्तान, बांग्लादेश और दुनिया के कई देशों में भारतीयों पर हो रहे हमले चिंता की बात है.
बता दें कि अमेरिका के न्यूयार्क में रविवार को एक मंदिर के पुजारी स्वामी हरीश चंद्र पुरी की पिटाई हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारी पर एक 52 वर्षीय व्यक्ति ने उस वक्त हमला कर दिया, जब वह सड़क पर टहलते हुए फ्लोरल पार्क स्थित एक मंदिर जा रहे थे. घटना के समय वह अपनी धार्मिक वेशभूषा में थे. वहीं पुलिस ने पुजारी पर हमले के आरोपी 52 वर्षीय सर्जियो गौवियो को गिरफ्तार कर लिया है.
पुजारी पर हमला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस टिप्पणी के ठीक एक दिन बाद हुआ जिसमें ट्रंप ने ट्विटर पर सोमालिया में जन्मी अमेरिकी नागरिक डेमोक्रेटिक कांग्रेस की चार महिलाओं को वहीं वापस जाने को कहा था, जहां से वह आई हैं. ट्रंप ने ट्वीट कर कहा था कि हमारा देश स्वतंत्र, सुंदर और सफल है. यदि आप हमारे देश से नफरत करते हो, या यहां खुश नहीं हो तो आप जा सकते हो.
इस मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ट्वीट कर ट्रंप पर निशाना साधा चुके हैं. थरूर ने कहा कि जब अमेरिकी राष्ट्रपति अप्रवासियों को निशाना बनाते हैं और रैलियों में ‘उन्हें वापस भेजने’ के मंत्र देते हैं तो निर्दोषों को खामियाजा भुगतना पड़ता है. शिव शक्ति पीठ के पुजारी स्वामी हरीश चंदर पुरी पर एक क्रूर हमले की रिपोर्ट. उन्होंने कहा कि शुक्र है कि करुणा और सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व का यह पैरोकार चोट से उबर रहा है.
aajtak.in