SC ने इंटरनेट सर्विस रोकने की राज्य सरकार की शक्तियां बरकरार रखीं

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट सर्विस को रोकने की शक्तियों को वापस लेने को कहा गया था.

Advertisement
राज्य सरकार के पक्ष में सुनाया फैसला राज्य सरकार के पक्ष में सुनाया फैसला

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 11 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:42 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें राज्य सरकार द्वारा इंटरनेट सर्विस को रोकने की शक्तियों को वापस लेने को कहा गया था.

एक पीआईएल दाखिल कर राज्य सरकार के इंटरनेट सेवाओं को बंद करने के अधिकार को सीआरपीसी की टेलीग्राफ एक्ट की धारा 144 और 5 के तहत चुनौती दी थी.

इंटरनेट को पूरी तरह बंद करना गलत
पीआईएल में कहा गया था कि इंटरनेट सेवाओं को पूरी तरह बंद नहीं किया जाना चाहिए. हालांकि इसके इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने में कोई हर्ज नहीं.

Advertisement

पाटीदार आंदोलन में बंद की गई थी इंटरनेट सेवा
पिटीशन में गुजरात के पाटीदार आंदोलन का भी हवाला दिया गया है. जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था लागू करने के लिए इस तरह के कदम उठाए जाना कभी-कभी जरूरी हो जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement