बढ़कर 33 रुपये प्रतिकिलो हो सकते हैं चीनी के दाम, GoM की बैठक में फैसला

बैठक के बाद सूत्रों ने जानकारी दी है कि चीनी के दाम 2 रुपये बढ़ाए जा सकते हैं और इसकी संस्तुति ग्रुप ऑफ मिनिस्टर ने कर दी है. अब फूड मिनिस्टर की तरफ से कैबिनेट नोट लाया जाएगा जिससे इसको कैबिनेट से पास करवाया जा सके.

Advertisement
2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ सकते हैं चीनी के दाम 2 रुपये प्रतिकिलो बढ़ सकते हैं चीनी के दाम

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 16 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:15 AM IST

  • देश में चीनी के दाम 2 रुपये तक बढ़ाए जा सकते हैं
  • फूड मिनिस्टर की तरफ से कैबिनेट नोट लाया जाएगा

चीनी के दाम कितने बढ़ाए जाने हैं इसको लेकर गृह मंत्रालय में बुधवार को एक ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स की बैठक हुई. इस बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की. बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, खाद्य आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान, कॉरपोरेट अफेयर्स मिनिस्टर, पीयूष गोयल, कैबिनेट सेक्रेटरी सहित अलग-अलग मंत्रालयों के अधिकारी मौजूद थे.

Advertisement

RIL AGM: Jio-Google ने मिलाया हाथ, भारत को बनाएंगे 2G मुक्त

बैठक के बाद सूत्रों ने जानकारी दी है कि चीनी के दाम 2 रुपये बढ़ाए जा सकते हैं और इसकी मंजूरी ग्रुप ऑफ मिनिस्टर की ओर से दी गई है. सूत्रों के मुताबिक, अब फूड मिनिस्टर की तरफ से कैबिनेट नोट लाया जाएगा जिससे इसको कैबिनेट से पास करवाया जा सके.

33 रुपए प्रति किलो हो सकती है चीनी की कीमत

बता दें कि चीनी मिल के मालिकों की काफी दिनों से मांग थी कि चीनी की कीमत प्रति किलो 2 रुपये बढ़ा दी जाए. सूत्रों ने बताया कि दो रुपए प्रति किलो कीमत बढ़ाने से चीनी मिलों को गन्ना किसानों का 22 हजार करोड़ रुपये बकाया चुकाने में आसानी होगी. पिछले साल सरकार ने चीनी मिलों को 31 रुपये प्रति किलो के हिसाब से चीनी बेचने की इजाजत दी थी.

Advertisement

सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत

देश में महंगाई को लेकर पहले भी सरकार कई कदम उठा चुकी है. अभी तक सरकार द्वारा निर्धारित चीनी के दाम 31 रुपए प्रति किलो है. अब दो रुपये बढ़ते हैं तो चीनी की कीमत 33 रुपये प्रतिकिलो हो गई थी. इस बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने चीनी मिलों के मालिकों को होने वाली परेशानियों पर भी खुलकर चर्चा की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement