पार्सल में निकला कोबरा, देखकर उड़ गए शख्स के होश

ओडिशा में एक शख्स के तब होश उड़ गए जब उसके पार्सल में से एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया. मामला ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर इलाके का है.

Advertisement
पार्सल से निकला कोबरा (Source: मोहम्मद सूफियान) पार्सल से निकला कोबरा (Source: मोहम्मद सूफियान)

aajtak.in

  • भुवनेश्वर,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 3:14 PM IST

  • मुत्थुकुमार ने बताया कि उनके पार्सल में घर के सामान के साथ एक सांप भी निकला
  • अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स' द्वारा तैयार किया गया पार्सल गुंटूर से डिस्पैच हुआ था
  • जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और सांप को जंगल में छोड़ा

ओडिशा में एक शख्स के तब होश उड़ गए जब उसके पार्सल में से एक जहरीला कोबरा सांप निकल आया. मामला ओडिशा के मयूरभंज जिले के रायरंगपुर इलाके का है. आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के रहने वाले एस. मुत्थुकुमार के तब होश उड़ गए जब उनके पार्सल से कोबरा निकल आया. मुत्थुकुमार ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद सांप को वापस जंगल में छोड़ा गया.      

Advertisement

अग्रवाल पैकर्स एंड मूवर्स' द्वारा तैयार किया गया पार्सल गुंटूर से डिस्पैच हुआ था. पार्सल में उनके घर का सामान था जो उन्होंने 10-15 दिन पहले पैक करवाया था. पार्सल खोलते ही मुत्थुकुमार की चीखें निकल गईं. कोबरा की लंबाई लगभग 3 से 4 फीट थी.   

मुत्थुकुमार ने बताया कि उनके पार्सल में घर का सामान था लेकिन सामान के साथ ही पार्सल में एक सांप भी निकल आया. ओडिशा से आते समय शायद सांप पार्सल में घुस गया होगा. वन विभाग अधिकारी बिपिन चंद्रा ने बताया कि बीती रात 8 बजे उन्हें पार्सल में सांप मिलने की खबर मिली थी. जानकारी मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और सांप को वापस जंगल में छोड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement