राष्ट्रपति के नाम के आगे नहीं लगा 'श्री' तो बेटी बोली- कांग्रेस इतनी शालीनता तो दिखाए

कांग्रेस प्रवक्ता और राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज अपने दल को ही निशाने पर ले लिया. उनके ताजा ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की.

Advertisement
शर्मिष्ठा मुखर्जी शर्मिष्ठा मुखर्जी

कौशलेन्द्र बिक्रम सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

कांग्रेस प्रवक्ता और राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने आज अपने दल को ही निशाने पर ले लिया. उनके ताजा ट्वीट में उन्होंने कांग्रेस के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की. शर्मिष्ठा ने लिखा है कि प्रणब मुखर्जी के नाम के आगे 'श्री' तो जोड़ना ही चाहिए क्योंकि वह भारत के वर्तमान राष्ट्रपति हैं.

दरअसल, कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर एकाउंट से एक पुरानी और ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की गई थी जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी और देश के वर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नजर आ रहे थे. तस्वीर के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा था 'श्री राजीव गांधी और प्रणब मुखर्जी 1985.'

Advertisement

शर्मिष्ठा के ट्वीट के बाद कांग्रेस के ट्विटर एकाउंट हैंडल से पहले वह ट्वीट हटाया गया और फिर उसे सही करके (राष्ट्रपति के नाम के आगे 'श्री' लगाकर) शेयर किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement