7th Pay Commission: ग्रेजुएट हैं या 8वीं पास, शानदार वेतन पाने का मौका
Posted by :- Sana Zaidi
सरकारी नौकरी और अच्छे वेतन की चाहत रखने वालों के लिए अच्छी खबर है. योग्य उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के मुताबिक, इन नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये मौके 8वीं पास से लेकर स्नातक डिग्री धारकों तक के लिए हैं. फिलहाल इन नौकरियों के लिए आवेदन करने के लिए पर्याप्त समय है. 8वीं पास उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की ओर से विभिन्न पदों पर निकाली गई वैकेंसियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये भर्तियां मोटर व्हीकल मैकेनिक, वेल्डर, टिनस्मिथ और टायरमैन आदि पद पर निकाली गई हैं. अभ्यर्थी 29 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं. नियुक्ति के बाद सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के मापदंडों के मुताबिक लेवल 2 के हिसाब से पे स्केल मिलेगा. कुशल कामगारों का पे स्केल 19900 रुपये होगा. आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम आयु 18 साल जबकि अधिकतम आयु सीमा 30 साल है. 1 जुलाई 2020 से उम्र की गणना होगी. आधिकारिक वेबसाइट पर डिटेल्स कन्फर्म कर जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं.
यहां पढ़ें पूरी खबर...