गोविंद पानसरे हत्या मामला: आरोपी वकील ने बताया, कहां मिल सकते हैं सुराग

वामपंथी नेता गोविंद पानसरे हत्या मामले में हई सुनवाई में हत्या के आरोपी समीर गायकवाड़ के वकील ने पानसरे की हत्या के सुराग उनके बैंक अकाउंट, लेटर और आंदोलन के आर्थिक लेन-देन में छुपे होने की आशंका जताई है.

Advertisement
फाइल फोटो। फाइल फोटो।

अंकुर कुमार

  • कोल्हापुर,
  • 21 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

वामपंथी नेता गोविंद पानसरे हत्या मामले में हई सुनवाई में हत्या के आरोपी समीर गायकवाड़ के वकील ने पानसरे की हत्या के सुराग उनके बैंक अकाउंट, लेटर और आंदोलन के आर्थिक लेन-देन में छुपे होने की आशंका जताई है. वकील ने अर्जी पेश की है कि गोविंद पानसरे की हत्या के सुराग उनके बैंक अकाउंट के पेपर, लेटर और लेन देन में मिल सकते हैं.

Advertisement

समीर गायकवाड के वकील विवेक पटवर्धन ने अदालत से पानसरे बैंक अकाउंट, लेटर और अंदोलन के आर्थिक लेन-देन संबंधी सभी दस्तावेज देने की अपील की है. बता दें कि इस अर्जी की सुनवाई 25 अक्टूबर 2017 को होगी और इस मामले में आरोपी विरेंद तावडे की पुणे के यरवडा जेल से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पूछताछ की जाएगी.

गौरतलब है कि साल 2015 में सीपीआई के वरिष्ठ नेता गोविंद पानसरे की मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में मौत हो गई थी. इस पहले 16 फरवरी 2015 को पानसरे को उस वक्त गोली मार दी गई थी, जब वो सुबह की सैर पर निकले थे. वह 82 साल के थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement