जल संरक्षणकर्ता राजेंद्र सिंह का कहना है कि देश में वर्तमान में पानी का बाजार बन गया है. पानी की बाजारगीरी के कारण देश आज बे-पानी हो चुका है. उन्होंने कहा कि आज देश में पानी के बाजारीकरण से कहीं सूखा है तो कहीं बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' की पहल को बढ़ावा देने के लिए इंडिया टुडे ग्रुप ने 2015 में सफाईगीरी अवॉर्ड्स की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सफाईगीरी अवॉर्ड्स का पांचवां संस्करण हुआ. जहां जल संरक्षणकर्ता राजेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार सिर्फ मंत्रालय का नाम बदल रही है. सरकार के जरिए सिर्फ नामकरण ही किया जा रहा है.
राजेंद्र सिंह ने कहा कि लोगों के घरों में नल तो लग जाएगा लेकिन नल में जल कहां से आएगा. उन्होंने कहा कि मंत्रालयों के नामकरण से कुछ नहीं होगा. हर दिन 14 हजार पेड़ काटे जा रहे हैं. बिना पेड़ लगाए पानी को नहीं बचाया जा सकता. उन्होंने कहा कि पानी को बचाना है तो जमीनी स्तर पर काम करना होगा.
किसे मिला अवार्ड?
इस मौके पर Water Warrior Award वाटर लिटरेसी फाउंडेशन को मिला. अयप्पा मैसेगी को ये अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. वहीं पानी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि अगर बारिश के पानी को बचा लिया जाए तो हर दिन त्योहार होगा. उन्होंने कहा कि वाटर लिटरेसी से ही पानी की गरीबी को खत्म किया जा सकता है.
aajtak.in