RRB Recruitment: रेलवे में ग्रुप डी के लिए 63000 पदों पर भर्ती, रेल मंत्रालय ने परीक्षा के लिए जारी किए 250 करोड़

RRB Group D Recruitment Updates: पीयूष गोयल ने संसद में कहा कि फरवरी 2018 में रेलवे ने 63 हजार खाली पदों पर आवेदन मांगे थे, जिसके लिए करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किए थे. इसके लिए लिखित परीक्षा नहीं हो पाई है. परीक्षा के लिए टेंडर निकाले गए हैं.

Advertisement
RRB Group D Recruitment Updates... (सरकारी नौकरी) RRB Group D Recruitment Updates... (सरकारी नौकरी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

रेलवे की NTPC (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने परीक्षा के लिए टेंडर जारी कर दिया है. इस टेंडर का खर्च 251 करोड़ रुपये (2,51,07,33,621 रुपये) आएगा.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को कहा कि फरवरी 2018 में रेलवे में 63 हजार रिक्तियों के लिए करीब 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए और लिखित परीक्षा का कार्यक्रम प्रक्रियाधीन है. गोयल ने लोकसभा में हनुमान बेनीवाल के प्रश्न के लिखित उत्तर में इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

गोयल ने कहा, 'रेलवे में लेवल-1 के तहत भर्ती की दो अधिसूचनाएं जारी की गई थीं. पहली अधिसूचना फरवरी 2018 में 63,000 रिक्तियों के लिए की गई और दूसरी अधिसूचना मार्च, 2019 में 1.03 लाख रिक्तियों के लिए की गई थी. पहली अधिसूचना के लिए लगभग 1.89 करोड़ आवेदन प्राप्त हुए थे.'

वहीं, मार्च, 2019 में 1.03 लाख रिक्तियों के लिए जारी की गई अधिसूचना के तहत 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किया था. लेकिन इन दोनों अधिसूचना के बाद परीक्षा नहीं हो सकी और कुल मिलाकर करीब 3 करोड़ उम्मीदवार इंतजार करते रहे.

दरअसल, आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या ज्यादा होने के कारण रेलवे इस परीक्षा को कंडक्ट करवाने में असफल रही है और यही कारण है कि वो इस परीक्षा के लिए किसी एजेंसी की तलाश कर रही है. पहले यह परीक्षा टीसीएस द्वारा कराई जाती थी. लेकिन टेंडर खत्म होने के कारण उम्मीदवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

इस राज्य में निकली JE की बंपर भर्ती, जानें कब और कैसे करें आवेदन

नए टेंडर का आवेदन 26 अप्रैल 2020 तक ही स्वीकार किए जाएंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि टेंडर पक्का होने के एक से दो महीने के भीतर यह परीक्षा हो जाएगी. ऐसे में नौकरी का सपना देख रहे करीब 1.89 करोड़ उम्मीदवारों की इंतजार की घड़ी खत्म हो जाएगी.

Sarkari Naukri: 14000 पदों पर सरकारी नौकरी का मौका, जानें कहां-कैसे करें अप्लाई

RRB NTPC नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा का आयोजन पिछले वर्ष (2019) जून से सितंबर महीने तक होना था. वहीं ग्रुप डी की परीक्षा सितंबर से अक्टूबर 2019 के बीच होनी थी. लेकिन एजेंसी नहीं मिलने के कारण अभी तक परीक्षा नहीं हो पाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement