परिवहन मंत्रालय ने सभी राज्य सरकारों से हाईवे पर स्पीड ब्रेकर हटाने को कहा है जिससे तेज गति वाले रास्तों पर गाड़ियों को दिक्कत न हो. अक्सर स्पीड ब्रेकर सुरक्षा के लिए बनाए जाते हैं लेकिन इनकी वजह से कई बार सड़क हादसे भी होते हैं.
इस मामले पर मंत्रालय ने सभी राज्यों से बुधवार तक रिपोर्ट मांगी है. मंत्रालय ने उन सभी स्पीड ब्रेकर की भी जानकारी मांगी है जिसे इजाजत के बाद बनाया गया है.
स्पीड ब्रेकर बना सड़क हादसों की वजह
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, मंत्रालय द्वारा जारी 2014 की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि 4,726 लोगों की मौत सड़क पर एक दूसरे की गाड़ी के भिड़ने से हुई जबकि 6,672 लोगों की मौत सड़क पर बने स्पीड ब्रेकर या अवरोधों की वजह से हुई है.
गति की जांच के लिए भी बनाए जाते हैं ब्रेकर
मंत्रालय द्वारा हाल में जारी किए गए सर्कुलर के मुताबिक दिशानिर्देशों के बावजूद कई जगहों पर स्थानीय प्रशासन वाहनों की गति की जांच के लिए सड़कों पर अवरोधक या स्पीड ब्रेकर लगा देते है. सर्कुलर के मुताबिक, हाईवे पर स्पीड ब्रेकर कई गंभीर सड़क हादसों का कारण हो सकता है.
सबा नाज़