11:17 AM (7 वर्ष पहले)
सेलेब्स ने दीपवीर को यूं दीं शादी की शुभकामनाएं
Posted by :- anuj shukla1
करण जौहर, उर्वशी रौतेला, सिमी ग्रेवाल, रोनित रॉय, समेत तमाम सितारों ने दीपिका-रणवीर को शादी की शुभकामनाएं दी हैं. करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया- कितना शानदार और खूबसूरत जोड़ा है. नजर उतार लो. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बधाई हो. लव यू बोध. जीवन भर प्यार और खुशियां मिलें.