अमित शाह बोले- रामायण को आत्मसात करने से जीवन में आ सकता है बड़ा बदलाव

अमित शाह ने कहा कि इसी तरह रामायण को पढ़ने के बाद व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक जीवन तथा देश की सारी समस्याओं का इसमें मिल सकता है. शाह ने कहा कि रामायण भाषाओं की मर्यादा लांघकर भारतीय संस्कृति की राजदूत बनकर अनेक देशों में पहुंची है.

Advertisement
ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-ट्विटर) ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के कार्यक्रम में गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-ट्विटर)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST

  • रामायण को आत्मसात करने से जीवन में आ सकता है बदलाव
  • रामायाण संस्कृति की उद्घोषणा करने वाला काव्य नहीं, इससे कहीं ज्यादा
  • भाषा की मर्यादा से आगे बढ़कर अनेक देश में पहुंचा रामायण
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की ओर से आयोजित पांचवें अंतरराष्‍ट्रीय रामायण उत्‍सव में बोलते हुए कहा कि भारतीय संस्‍कृति के प्रचार-प्रसार के सभी उद्देश्‍यों की पूर्ति के लिए रामायण मंचन से अच्‍छा कोई कार्यक्रम नहीं हो सकता. उनका कहना था कि रामायण महाकाव्‍य में बहुत शक्ति है और हजारों सालों की अविरल धारा प्रवाह अभिव्यक्ति केवल रामायण के द्वारा हुई है.

गृह मंत्री ने ये बातें आइमा (ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन) के नेशनल मैनेजमेंट कंवेंशन के दौरान कहीं. अमित शाह का कहना था कि रामायण केवल एक चरित्र की घटना नहीं है. मानवीय जीवन के सारी ऊंचाइयों को भूले बगैर जीवन को रेखांकित करने का काम महर्षि वाल्मीकि ने किया है. उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने आने वाले समय में पतन के कारणों को भी इंगित किया है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि महाकाव्य में राजा के कर्तव्यों का आदर्श उदाहरण प्रस्तुत किया गया है. राजा के द्वारा धैर्य के साथ अपने पिता की बात मानने के लिए कितना बलिदान, कितना त्याग किया जा सकता है यह भी दर्शाया गया है. उन्‍होंने कहा कि राजा राम ने पूरा जीवन मर्यादा में रहकर जिया. राम के जीवन को काव्य स्वरूप में देने का काम महर्षि वाल्मीकि ने किया है. उनका कहना था कि दुनिया की सभी भाषाओं में रामायण का भावानुवाद हुआ है.

अमित शाह ने यह भी कहा कि यह केवल संस्कृति की उद्घोषणा करने वाला, आदर्श जीवन को समझाने वाला काव्य नहीं है बल्कि इसके अंदर कई ऐसे संवाद है जो नीतिशास्त्र, प्रशासन, युद्ध शास्त्र तथा ज्ञान विज्ञान का भी परिचय देते हैं.

शाह ने कहा कि रामायण से ज्ञात होता है कि जब स्त्री की मर्यादा का लोप होता है तब राज्य का लोप होता है, संस्कृति का लोप होता है. उन्‍होंने गांधीजी का जिक्र करते हुए कहा कि जब काका साहेब कालेलकर के कहने पर कौटिल्य के नीतिशास्‍त्र की प्रस्तावना एक वाक्य में लिखना था तब गांधी जी ने लिखा था यह ग्रंथ नहीं है महाग्रंथ है.

Advertisement

अमित शाह ने कहा कि इसी तरह रामायण को पढ़ने के बाद व्यक्तिगत जीवन, सामाजिक जीवन तथा देश की सारी समस्याओं का समाधान इसमें मिल सकता है. उन्होंने कहा कि रामायण भाषाओं की मर्यादा लांघकर भारतीय संस्कृति की राजदूत बनकर अनेक देशों में पहुंची है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement