जानें कौन हैं 'वृक्ष माता' थिमक्का, जिन्होंने माथा छूकर दिया राष्‍ट्रपति को आशीर्वाद

पद्म पुरस्कारों समारोह में राष्ट्रपति भवन का कड़ा प्रोटोकाल भी कर्नाटक में हजारों पौधे लगाने के लिए पद्म श्री से सम्मानित 107 साल की सालूमरदा थिमक्का को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को आशीर्वाद देने से नहीं रोक सका.

Advertisement
राष्ट्रपति कोविंद को आशीर्वाद देते हुए थिमक्का (फोटो ट्विटर) राष्ट्रपति कोविंद को आशीर्वाद देते हुए थिमक्का (फोटो ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

राष्ट्रपति भवन में शनिवार को एक भावुक पल देखने के मिला. जब पद्म श्री पुरस्कार लेने पहुंचीं सालूमरदा थिमक्का उर्फ ‘वृक्ष माता’ ने राष्ट्रपति भवन के प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए राम नाथ कोविंद को आशीर्वाद दिया. थिमक्का ने आशीर्वाद स्वरूप राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के माथे को हाथ लगाया. आमतौर पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है.

तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा कक्ष

Advertisement

थिमक्का के इस सहज कदम से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य मेहमानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और समारोह कक्ष उत्साहपूर्वक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद के चेहरे पर भी हल्की सी मुस्कान आ गई. कड़े प्रोटोकाल के तहत आयोजित होने वाले समारोह में हल्के हरे रंग की साड़ी पहने थिमक्का ने अपने मुस्कुराते चेहरे के साथ माथे पर ‘त्रिपुण्ड्र’लगा रखा था.

कौन हैं 'वृक्ष माता' थिमक्का

सालूमरदा थिमक्का कर्नाटक की रहने वाली हैं. वह पर्यावरणविद् और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. थिमक्का ने बरगद के 400 पेड़ों समेत 8000 से ज्यादा पेड़ लगाएं हैं और यही वजह है कि उन्हें ‘वृक्ष माता’की उपाधि मिली है. उन्हें राष्ट्रपति भवन में शनिवार को अन्य विजेताओं के साथ पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रकृति के प्रति उनका लगाव देखते हुए थिमक्‍का का नाम 'सालूमरादा' रख दिया गया. अभी उनकी उम्र 107 साल है.

Advertisement

कहां से मिली थिमक्का को प्रेरणा

थिमक्का की कहानी धैर्य और दृढ़ संकल्प की कहानी है. उन्हें शादी के काफी समय बाद भी उन्‍हें बच्‍चा नहीं हुआ. जब वह उम्र के चौथे दशक में थीं तो बच्चा न होने की वजह से खुदकुशी करने की सोच रही थीं, लेकिन अपने पति के सहयोग से उन्होंने पौधरोपण में जीवन का संतोष तलाश लिया. इसके बाद थिमक्का ने पीछे मुढ़ कर नहीं देखा और 8000 से ज्यादा पेड़ लगा दिए. उनके इस कार्य के लिए उन्हें कई अवॉर्ड्स भी मिल चुकें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement