Advertisement

राजस्थान: BTP का गहलोत सरकार को समर्थन

aajtak.in | 17 जुलाई 2020, 1:03 AM IST

राजस्थान में सियासी हलचल अभी खत्म नहीं हुई है. कांग्रेस की ओर से अभी भी सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं. दूसरी ओर सचिन पायलट स्पीकर की ओर से मिले नोटिस के खिलाफ राजस्थान हाईकोर्ट पहुंच गए हैं. सचिन पायलट की याचिका को स्वीकार करते हुए खंडपीठ को रेफर कर दी गई है. वहीं बुधवार को जिस तरह अशोक गहलोत ने सख्त रुख अपनाया, अब हर किसी की नजरें सचिन पायलट पर हैं.

1:02 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Himanshu Kothari
अशोक गहलोत आज सुबह 9 बजे होटल फेयरमोंट में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
11:02 PM (5 वर्ष पहले)

सचिन पायलट के आरोपों को नकारा

Posted by :- Himanshu Kothari
कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने बीजेपी नेता वसुंधरा राजे के साथ अशोक गहलोत की मिलीभगत का आरोप लगाया था. उसके बाद वसुंधरा राजे गुट के दो विधायक प्रताप सिंह और कैलाश मेघवाल ने अपने निवास पर सचिन पायलट के आरोपों को नकारा और कहा है कि वसुंधरा राजे को बंगला नियमों के तहत दिया गया है. वसुंधरा राजे के समय खनिज घोटाले की जांच लोकायुक्त से हो गई थी. सचिन पायलट के पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बारे में दिए गए बयान की हम निंदा करते हैं.
9:24 PM (5 वर्ष पहले)

BTP का गहलोत सरकार को समर्थन

Posted by :- Himanshu Kothari
राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष परेश भाई वसावा ने बड़ा बयान दिया है. डूंगरपुर में प्रेसवार्ता कर परेश भाई वसावा ने गहलोत सरकार को समर्थन देने की बात कही है.
7:47 PM (5 वर्ष पहले)

कल होगी सुनवाई

Posted by :- Himanshu Kothari
सचिन पायलट मामले में आज के लिए सुनवाई स्थगित कर दी गई है. इस मामले में कल दोपहर 1 बजे सुनवाई होगी.
Advertisement
7:24 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Himanshu Kothari
सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई मुख्य न्यायाधीश इंद्रजीत मोहंती और जस्टिस प्रकाश गुप्ता की डबल बेंच करेगी.
6:19 PM (5 वर्ष पहले)

पायलट गुट ने नई याचिका दायर की

Posted by :- Himanshu Kothari
राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच में पायलट गुट ने नई याचिका दायर की है.
5:45 PM (5 वर्ष पहले)

अमेंडमेंट याचिका का विरोध किया था: एनके मालू

Posted by :- Himanshu Kothari
महेश जोशी के वकील एनके मालू ने कहा कि हमने उनकी अमेंडमेंट याचिका का विरोध किया था, मगर कोर्ट ने स्वीकार कर डिविजनल बेंच को भेज दिया है. समय कोई तय नहीं किया गया है. चीफ जस्टिस तय करेंगे कि कब सुनवाई होगी.
5:26 PM (5 वर्ष पहले)

खंडपीठ को रेफर याचिका

Posted by :- Himanshu Kothari
सचिन पायलट की याचिका पर सुनवाई करते हुए सभी पक्षों की बहस खत्म हो चुकी है. इसके बाद राजस्थान हाईकोर्ट ने याचिका को स्वीकार करते हुए खंडपीठ को याचिका रेफर कर दी है.
5:15 PM (5 वर्ष पहले)

याचिका में संशोधन स्वीकार किया जा सकता है: साल्वे

Posted by :- Himanshu Kothari
हरीश साल्वे का कहना है कि याचिका में संशोधन स्वीकार किया जा सकता है. हालांकि अभिषेक मनु सिंघवी ने याचिका का विरोध किया है. उन्होंने कहा है कि बिना आधार के याचिका को कैसे स्वीकार किया जा सकता है.
Advertisement
5:13 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Himanshu Kothari
सचिन पायलट गुट की याचिका पर फिर से सुनवाई शुरू हो चुकी है.
5:00 PM (5 वर्ष पहले)

पांच बजे से फिर सुनवाई

Posted by :- Himanshu Kothari
सचिन पायलट गुट की याचिका पर शाम पांच बजे से फिर से सुनवाई होगी.
3:19 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू होने के कुछ देर बाद ही टाल दी गई है. अब इस मामले पर कल फिर से सुनवाई होगी. बताया जा रहा है कि हरीश साल्वे की ओर से कल तक का वक्त मांगा गया है.
3:09 PM (5 वर्ष पहले)

हाई कोर्ट में सुनवाई शुरू, नोटिस रद्द करने की अपील

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान हाई कोर्ट में सचिन पायलट गुट की याचिका पर सुनवाई शुरू हो गई है. अभी सचिन पायलट गुट की ओर से हरीश साल्वे पक्ष रख रहे हैं. सचिन पायलट गुट की ओर से पक्ष रखा गया है कि सदन से बाहर के मामले में विधानसभा अध्यक्ष को नोटिस जारी नहीं कर सकते हैं, ऐसे में ये अवैध है. नोटिस को तुरंत रद्द किया जाए.
Advertisement
2:32 PM (5 वर्ष पहले)

अभिषेक मनु सिंघवी रखेंगे पायलट गुट का पक्ष

Posted by :- Mohit Grover
अब इस सुनवाई के मामले में राजस्थान सरकार की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पक्ष रखेंगे. राजस्थान विधानसभा स्पीकर की ओर से केवीएट लगाई गई है, इसमें अशोक गहलोत पक्षकार नहीं हैं. यानी अब कोर्ट को फैसला देने से पहले अशोक गहलोत यानी सरकार का पक्ष भी सुनना होगा.
2:01 PM (5 वर्ष पहले)

हाईकोर्ट में याचिका का क्या तर्क?

Posted by :- Mohit Grover
सचिन पायलट गुट की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. तर्क दिया जा रहा है कि स्पीकर ने नियमों का पालन नहीं किया है. विधायक दल की बैठक में शामिल ना होना अयोग्य घोषित नहीं कर सकता है. साथ ही जवाब के लिए दो दिन का वक्त देना भी कम है. इस याचिका की सुनवाई जस्टिस सतीश चंद शर्मा करेंगे. हरीश साल्वे और मुकुल रोहतगी इस मामले में सचिन पायलट गुट की ओर से दलील रखेंगे.
1:41 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
केंद्रीय मंत्री और राजस्थान से बीजेपी के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत का कहना है कि ये कांग्रेस के घर का झगड़ा है, लेकिन वो आरोप हम पर लगा रहे हैं. ये वैसा ही हुआ कि घर के झगड़े का आरोप पड़ोसी पर लगाया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले 6 महीने से कह रहे हैं उनकी पार्टी एकजुट है,  अब वो कह रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ सचिन पायलट बीजेपी के साथ मिलकर उनकी सरकार को गिराने की साजिश रच रह थे. अब ऐसे में वो चुप क्यों रहे, अपनी पार्टी के फोरम पर क्यों नहीं बताया.

1:37 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सचिन पायलट गुट की ओर से राजस्थान हाई कोर्ट का रुख किया गया है. स्पीकर के द्वारा जारी किए गए नोटिस के खिलाफ ये याचिका दायर की गई है. इस मामले पर आज ही दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी. स्पीकर ने बागी विधायकों को नोटिस जारी कर 17 तारीख तक जवाब देने को कहा है. ये याचिका सचिन पायलट समेत 18 विधायकों ने डाली है.
1:09 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
एक तरफ कांग्रेस की ओर से सचिन पायलट को मनाने की कोशिशें की जा रही हैं, तो दूसरी ओर पायलट समर्थक विधायक रामनिवास ने ट्वीट कर अशोक गहलोत पर निशाना साधा है. ट्वीट में लिखा गया है कि वो लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे.

"जमीर जिन्दा देखा हमारा और..हमको बिकाऊ बोल दिया,
हम अनमोल थे मगर..उसने हमको पैसो के आरोप से तौल दिया,

कर्जदार रहेंगें"जोधपुर"के वीर शेरों के..जिन्होंने "जादूगर के वैभव" को अपने पैरों तले रोंद दिया,

हमारी आर-पार की लडाई है,हम पीछे नहीं हटते कभी..एक बार जो"हर-हर महादेव"बोल दिया🙏🏻

— Ramniwas Gawriya (@RamniwasGawriya) July 16, 2020
Advertisement
12:08 PM (5 वर्ष पहले)
12:06 PM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
राजस्थान के मामले में एक बार फिर प्रियंका गांधी वाड्रा एक्टिव हो गई हैं. प्रियंका गांधी ने केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल से सचिन पायलट से बात करने को कहा है और पार्टी में वापस आने को कहा है. दूसरी ओर अशोक गहलोत अभी भी सख्त रुख अपनाए हुए हैं. सचिन पायलट गुट के विधायकों को फोन किया जा रहा है और वापस आने को कहा जा रहा है.
10:53 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
कपिल सिब्बल ने इस मामले में ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि कहा जा रहा है कि छवि खराब करने के लिए गलत अफवाह फैलाई जा रही है. फिर सचिन पायलट ने कहा कि वो बीजेपी ज्वाइन नहीं करेंगे.
आगे कपिल सिब्बल ने लिखा कि मुझे लगता है कि मानेसर में रुके विधायक हरियाणा की बीजेपी सरकार की नजरों में छुट्टियां मना रहे हैं. लेकिन घर वापसी का क्या?

False rumours spread to malign

Pilot : “ I am not joining BJP “

I guess then legislators at a hotel in Manesar is merely a vacation in Haryana’s comfort zone under BJP’s watchful eye

What about “ ghar wapsi “?

— Kapil Sibal (@KapilSibal) July 16, 2020
9:41 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Mohit Grover
सचिन पायलट की ओर से इंटरव्यू देने का बाद कोई और बयान जारी नहीं किया गया है. उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस कब होगी ये भी अभी तय नहीं है. ऐसे में हर किसी की नजरें हैं कि सचिन पायलट का अगला एक्शन क्या होगा.
9:34 AM (5 वर्ष पहले)

अब क्या होगा?

Posted by :- Mohit Grover

सूत्रों की मानें तो राजस्थान में सचिन पायलट गुट के खिलाफ एक्शन बढ़ सकता है. पायलट गुट के अहम किरदारों के खिलाफ एफआईआर हो सकती है. तीन विधायकों के परिवार की ओर से जबरन रखने की शिकायत की जा सकती है, जिसके बाद पुलिस एक्शन लेगी.