राजस्थान के कर्मचारियों को वसुंधरा सरकार का तोहफा, 3% बढ़ा महंगाई भत्ता

राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 3 प्रतिशत वृद्धि की है. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दर में यह वृद्धि एक जुलाई, 2017 से लागू होगी. इस वृद्धि से राज्य सरकार के लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 3.5 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

Advertisement
राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे

साद बिन उमर

  • जयपुर,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 11:45 PM IST

राजस्थान सरकार ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते तथा पेंशनरों की महंगाई राहत दर में 3 प्रतिशत वृद्धि की है. महंगाई भत्ते और महंगाई राहत दर में यह वृद्धि एक जुलाई, 2017 से लागू होगी. इस वृद्धि से राज्य सरकार के लगभग 8 लाख कर्मचारी एवं 3.5 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में राज्य कर्मचारियों को वेतन का 136 प्रतिशत महंगाई भत्ता देय है. इस वृद्धि के बाद अब यह बढ़कर 139 प्रतिशत हो गया है. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के अतिरिक्त कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों को भी देय होगा.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, जुलाई से सितंबर माह के बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि संबंधित कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते में जमा की जाएगी तथा एक अक्टूबर, 2017 से महंगाई भत्ते का नकद भुगतान किया जाएगा. 1 जनवरी, 2004 एवं उसके बाद नियुक्त राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते/महंगाई राहत का भुगतान नकद देय होगा. इस वृद्धि से राज्य सरकार पर चालू वित्तीय वर्ष में लगभग 320 करोड़ रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement