पेशेवर कार रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की मौत हो गई है. सुबह 3:30 बजे दोनो बीएमडब्लू से चेन्नई के सांथोम हाई रोड पर सफर कर रहे थे. इसी बीच गाड़ी में अचानक आग लग गई और ऐसे में दोनो की कार के अंदर फसे रहने से जल कर मौत हो गई.
कार बीएमडब्लू z3 थी. अधिकारियों का कहना है कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. कार में आग एक पेडे से टकराने से लगी थी . दम्पति को बचने का समय ही नहीं मिल पाया.
लव रघुवंशी