पत्नी के साथ BMW में जिंदा जले कार रेसर अश्विन, जाम हो गया था दरवाजा

पेशेवर कार रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की मौत हो गई है. सुबह 3:30 बजे दोनो बीएमडब्लू से चेन्नई के सांथोम हाई रोड पर सफर कर रहे थे. इसी बीच गाड़ी में अचानक आग लग गई और ऐसे में दोनो की कार के अंदर फसे रहने से जल कर मौत हो गई.

Advertisement
कार रेसर अश्विन कार रेसर अश्विन

लव रघुवंशी

  • चेन्नई,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

पेशेवर कार रेसर अश्विन सुंदर और उनकी पत्नी निवेदिता की मौत हो गई है. सुबह 3:30 बजे दोनो बीएमडब्लू से चेन्नई के सांथोम हाई रोड पर सफर कर रहे थे. इसी बीच गाड़ी में अचानक आग लग गई और ऐसे में दोनो की कार के अंदर फसे रहने से जल कर मौत हो गई.

कार बीएमडब्लू z3 थी. अधिकारियों का कहना है कि कार की स्पीड काफी ज्यादा थी. कार में आग एक पेडे से टकराने से लगी थी . दम्पति को बचने का समय ही नहीं मिल पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement