पीएम मोदी की आभार रैली कैसे बन गई CAA और NRC पर सफाई रैली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग देश में झूठ फैला रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं, इन लोगों को पहचानने की जरूरत है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:57 PM IST

  • दिल्ली अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने पर हुई सभा
  • पीएम नरेंद्र मोदी ने CAA और NRC पर रखा सरकार का पक्ष

देशभर में नागरिकता कानून और NRC को लेकर मचे बवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए सफाई दी. दरअसल, यह रैली दिल्ली की 1731 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने के फैसले पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देने के लिए आयोजित हुई थी. इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने CAA और NRC पर भी सफाई दी और विपक्ष जमकर हमला बोला.

Advertisement

40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 40 लाख लोगों के जीवन में नया सवेरा आया है. चिंता हटने की गर्मजोशी का मैं अनुभव कर पा रहा हूं. पीएम ने कहा कि आज दिल्ली के लोगों को संपूर्ण अधिकार मिला है. आजादी के इतने दशकों के बाद इतनी बड़ी आबादी को अनिश्चितता, डर, छल कपट और झूठे चुनावी वादों से गुजरना पड़ा है.

PM मोदी ने कहा कि समस्याओं को लटकाकर रखना हमारा संस्कार नहीं है. उन्होंने कहा कि कुछ बेशर्म लोग धीमी गति से काम करते हुए लटकाकर रखते थे. पिछली सरकार ने दिल्ली वालों की समस्या को कभी ईमानदारी से हल करने के लिए इच्छा नहीं दिखाई.

देश की संपत्ति मत जलाओ, मेरा पुतला जलाओ

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मोदी का पुतला निकालकर जितने जूते मारना है मारो, पुतला फूंकना है फूंको, लेकिन देश की संपत्ति मत जलाओ, गरीब का रिक्शा मत फूंको. प्रधानमंत्री ने कहा कि जितना नफरत, गुस्सा है वो मोदी पर निकालो.

Advertisement

उन्होंने भाषण की शुरुआत से पहले 'विविधता में एकता- भारत की विशेषता' के नारे लगवाए. माना जा रहा है कि इस नारे के जरिए पीएम मोदी ने मौजूदा समय देश में सीएए के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों को लेकर सद्भावना बरकरार रखने का संदेश दिया.

2 तरह के लोग अफवाह फैला रहे हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में कोई डिटेंशन सेंटर नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग देश में झूठ फैला रहे हैं, अफवाह फैला रहे हैं, इन लोगों को पहचानने की जरूरत है. ये 2 तरह के लोग हैं. एक वो लोग जिनकी राजनीति दशकों तक वोटबैंक पर ही टिकी रही है और दूसरे वो लोग जिनको इस राजनीति का लाभ मिला है.

नए शरणार्थियों को नहीं मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब भी जो भ्रम में हैं, मैं उन्हें कहूंगा कि कांग्रेस और अर्बन नक्सलियों द्वारा उड़ाई गई डिटेंशन सेंटर की अफवाह सरासर झूठ है. जो हिंदुस्तान की मिट्टी के मुसलमान हैं, उनसे नागरिकता कानून और NRC दोनों का ही कोई लेना-देना नहीं है. पीएम ने कहा कि CAA का फायदा नए शरणार्थियों को नहीं मिलेगा. पीएम ने कहा ने कहा कि पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से आए लोगों को सुरक्षा देने के लिए ये कानून है.

Advertisement

घुसपैठिये पहचान नहीं बताते: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में शरणार्थी और घुसपैठियों में भी अंतर समझाया. पीएम ने कहा कि एक घुसपैठिया कभी अपनी पहचान नहीं बताता है और एक शरणार्थी कभी अपनी पहचान छुपाता नहीं है. ऐसे कई घुसपैठिये बाहर आ रहे हैं और बोल रहे हैं, वे अपनी सच्चाई क्यों नहीं बताते हैं, वे डरे हुए हैं क्योंकि उनकी हकीकत सामने आ जाएगी.

पीएम मोदी ने ममता बनर्जी को भी घेरा

CAA पर विरोध को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की सीएम बनर्जी पर भी निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा, 'आज ममता दीदी, कोलकाता से सीधे संयुक्त राष्ट्र पहुंच गई हैं, लेकिन कुछ साल पहले तक यही ममता दीदी संसद में खड़े होकर गुहार लगा रही थीं कि बांग्लादेश से आने वाले घुसपैठियों को रोका जाए, वहां से आए पीड़ित शरणार्थियों की मदद की जाए.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement