पीएम मोदी बोले- चंद्रशेखर को जो गौरव मिलना चाहिए था वह नहीं मिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर जी की विदाई के करीब बारह साल बाद भी वो हमारे बीच उसी तरह हैं, जबकि लोगों को भुला दिया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज राजनीतिक छुआछूत बहुत तेजी पर है. ऐसे में चंद्रशेखर जी पर लिखना हिम्मत की बात है.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स- ट्विटर) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (सोर्स- ट्विटर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST

  • चंद्रशेखर को राजनीतिक पार्टियों ने भुला दिया
  • चंद्रशेखर को उचित सम्मान नहीं मिला
  • अटल को गुरु जी कहते थे चंद्रशेखर
  • पूर्व प्रधानमंत्रियों की स्मृति में बनेगा संग्रहालय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर पर लिखी किताब, 'चंद्रशेखर- द बेस्ट आइकन ऑफ आईडियोलॉजिकल पॉलिटिक्स' का विमोचन किया. यह किताब हरिवंश और रविदत्त बाजपेयी ने साथ मिलकर लिखी है.

पीएम मोदी नई दिल्ली के बालयोगी ऑडिटोरियम में इस किताब का विमोचन करने पहुंचे. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी मौजूद थे. साथ ही लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद भी किताब के विमोचन के दौरान मौजूद थे.

Advertisement

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर जी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा है. चंद्रशेखर होते तो उनकी भी गलत छवि बनाने की कोशिश होती. चंद्रशेखर को जो गौरव मिलना चाहिए था वो नहीं मिला.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर जी की विदाई के करीब बारह साल बाद भी वो हमारे बीच उसी तरह हैं, जबकि लोगों को भुला दिया जाता है. पीएम मोदी ने कहा कि आज राजनीतिक छुआछूत बहुत तेजी पर है. ऐसे में चंद्रशेखर जी पर लिखना हिम्मत की बात है.

गुटका के विरोधी थे चंद्रशेखर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'मैं और भैरो सिंह शेखावत कहीं जा रहे थे. एयर पोर्ट पर चंद्रशेखर जी मिल गए. लेकिन उन्हें दूर से ही देख कर भैरो जी ने अपनी जेब का सारा सामान मेरी जेब में डाल दिया. क्योंकि चंद्रशेखर जी पान-पराग, गुटका विरोधी थे. आते ही उन्होंने भैरो जी की जेब में हाथ डाला. बाद में भैरो जी ने अपना सामान मुझसे वापस ले लिया.

Advertisement

चंद्रशेखर के योगदान को भुलाया गया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर जी से मेरी आखिरी मुलाकात में भी वो देश की समस्याओं को लेकर चिंतित थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि चंद्रशेखर ने गांव किसान को ध्यान में रख कर पद यात्राएं कीं. लेकिन उसके लिए उन्हें उचित सम्मान नहीं दिया गया मीडिया में. उन्हें सिर्फ पूंजीपतियों के पैसे आदि से जोड़ कर दिखाया गया. मोरार जी भाई क्या पीते हैं बस इसी की चर्चा रही, उनके कार्यों को भुला दिया गया.

अटल को गुरु जी कहते थे चंद्रशेखर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने ठान लिया है कि अब तक जितने प्रधानमंत्री हुए हैं देश के सभी का एक संग्रहालय बनेगा. प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को चंद्रशेखर गुरु जी कह कर पुकारते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement