धर्म चक्र दिवस पर आज बौद्ध विद्वानों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, राष्‍ट्रपति करेंगे उद्घाटन

धर्म चक्र दिवस का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविद राष्ट्रपति भवन से करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो के जरिए संबोधित करेंगे.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 04 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST

  • सारनाथ के डियर पार्क में मनाया जाता है धर्म चक्र दिवस
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बौद्ध विद्वानों को करेंगे संबोधित

अंतरराष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ (IBC) केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय के संरक्षण में शनिवार को धर्म चक्र दिवस के रूप में आषाढ़ पूर्णिमा का आयोजन कर रहा है. धर्म चक्र दिवस का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविद राष्ट्रपति भवन से करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो के जरिए संबोधित करेंगे.

Advertisement

बता दें कि इस दिन बुद्ध ने अपने पहले पांच शिष्यों को प्रथम उपदेश दिया था. उसी की स्‍मृति में यह आयोजन वाराणसी के पास स्थित सारनाथ के डियर पार्क में मनाया जाता है. पूरी दुनिया के बौद्ध इसे धर्म चक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में भी मनाते हैं.

ये भी पढ़ें- आखिर पीएम मोदी ने अपने दौरे के लिए लेह से 25KM दूर न्योमा को ही क्यों चुना?

संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल भी उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगे. इसके अलावा मंगोलिया के राष्ट्रपति द्वारा एक विशेष संबोधन भी पढ़ा जाएगा. पीएम मोदी अपने संबोधन में भगवान बुद्ध की शांति एवं न्याय के उपदेशों और सचेतन प्राणियों की पीड़ा को दूर करने के लिए उनके द्वारा दिखाए उच्च अष्टमार्ग पर चलने पर विशेष जोर देंगे.

ये भी पढ़ें-जानिए कानपुर मुठभेड़ की Inside Story, इसलिए विकास दुबे को पकड़ने गई थी पुलिस

Advertisement

30 लाख भक्तों के शामिल होने की उम्मीद

इस दिन दुनिया के विभिन्न हिस्सों से शीर्ष बौद्ध धर्म गुरु, मास्टर्स और स्कॉलर्स का संदेश सारनाथ और बोधगया से ऑनलाइन प्रसारण किया जाएगा. कोरोना के कारण जिस तरह इस साल 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए मनाई गई, उसी तरह इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. शनिवार के इस कार्यक्रम में लाइव वेबकास्ट के माध्यम से दुनिया भर के लगभग 30 लाख भक्तों के शामिल होने की उम्मीद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement