पुडुचेरी: एक परिवार के सभी 4 लोगों ने जहर खाकर दी जान

पुडुचेरी के ओरोविल शहर में एक परिवार के सभी चार सदस्यों की खुदकुशी से हर कोई सकते में है. कुइलापलायम नेस्ट में रहने वाले इस परिवार ने जहर खाकर जान दे दी.

Advertisement
परिवार के सभी लोगों ने की खुदकुशी (Photo- Aajtak) परिवार के सभी लोगों ने की खुदकुशी (Photo- Aajtak)

लोकप्र‍िया वासुदेवन

  • ओरोविल,
  • 18 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

  • परिवार के सभी चार सदस्यों की खुदकुशी
  • जहर खाकर दी जान, कर्ज से थे परेशान

पुडुचेरी के ओरोविल शहर में एक परिवार के सभी चार सदस्यों की खुदकुशी से हर कोई सकते में है. कुइलापलायम नेस्ट में रहने वाले इस परिवार ने जहर खाकर जान दे दी. प्रारंभिक जांच से परिवार का कर्ज में डूबे होना का संकेत मिला है.

इस घटना का तब पता चला जब इस परिवार के घर से बदबू आनी शुरू हुई. घर पिछले तीन दिन से बंद था. पड़ोसियों के सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची.

Advertisement

दरवाजा तोड़ कर पुलिस घर में दाखिल हुई. वहां सुंदरमूर्ति, उसकी पत्नी महेश्वरी और दो बेटियों- कृतिका और समीक्षा के शव पड़े थे. शवों को पुडुचेरी के पीआईएमएस अस्पताल में ले जाया गया.

ओरोविल पुलिस ने केस दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि खुदकुशी की वजह कर्ज हो सकता है. पुलिस आगे जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement