PM मोदी को तोहफे में मिली 50000 की लकड़ी की बाइक 5 लाख में बिकी

नीलामी ऑनलाइन भी चल रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट शुरू की है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ई-ऑक्शन के दौरान लोग प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की बोली 10 गुना दामों पर लगा रहे हैं.

Advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-रॉयटर्स) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो-रॉयटर्स)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:10 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट किए गए स्मृति चिन्हों और उपहारों की नीलामी शुरू हो गई है. नीलामी की प्रक्रिया दिल्ली स्थित राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में चल रही है. पिछले दो दिनों में नीलामी में रखे गए 1900 में से 207 आइटम बिक चुके हैं. नीलामी ऑनलाइन भी चल रही है. इसके लिए केंद्र सरकार ने एक वेबसाइट शुरू की है. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. ई-ऑक्शन के दौरान लोग प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की बोली 10 गुना दामों पर लगा रहे हैं.

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि लकड़ी से बनी एक बाइक का नीलामी के लिए 50,000 रुपये की कीमत निर्धारित की गई थी. लेकिन उसकी बोली दस गुना यानी 5 लाख रुपये लगी. इसी तरह एक रेलवे स्टेशन पर छाता लेकर खड़े प्रधानमंत्री की पेंटिंग की बोली के लिए कीमत 50,000 रुपये निर्धारित की गई थी, लेकिन पीएम मोदी के एक प्रशंसक ने इसके लिए 5 लाख रुपये की बोली लगाई. इसी तरह स्मृति चिन्ह के रूप में मिले स्वर्ण मंदिर की बोली 10 हजार रुपये रखी गई थी, लेकिन वह 3.5 लाख रुपये में बिकी.

गौरतलब है कि इन उपहारों में राधा-कृष्ण की भी एक मूर्ति है, जिसपर सोने की कोटिंग है. इसका बेस प्राइज 20,000 रुपये रखा गया है. 4.76 किलो की यह मूर्ति सूरत में मांडवी नगर पालिका ने प्रधानमंत्री को भेंट की थी. अलग-अलग उपहारों में गौतम बुद्ध की एक प्रतिमा, गोमुख (गंगा का उद्गम स्थल) की त्रिआयामी तस्वीर, महात्मा बसवेश्वर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा और चांदी चढ़ा शिवलिंग शामिल है.

Advertisement

बता दें कि राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में नीलामी प्रक्रिया 28 जनवरी तक चलनी है. बाकी बचे उपहारों की ई-नीलामी 29 से 31 जनवरी तक होनी है.  नीलामी की प्रक्रिया को दर्शाने और उपहारों की ई-नीलामी के लिए एक वेबसाइट शुरू की गई है. लोग http://pmmementos.gov.in"pmmementos.gov.in. यहां से नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. उपहारों की सूची में सबसे महंगा एक स्मृति चिन्ह 2.22 किलोग्राम की सिल्वर प्लेट है. बीजेपी के पूर्व सांसद सी. नरसिम्हन ने प्रधानमंत्री मोदी को यह उपहार दिया था. नीलामी शुरू होने से पहले संस्कृति मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने कहा था कि नीलामी के लिए 1900 उपहारों को सामने रखा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement