प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विदेश मंत्री और ओवरसीज अफेयर मंत्री के पदों को मिलाकर एक करने की सहमति दे दी है. अब तक ये दोनों अलग-अलग मंत्रालय होते थे.
2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वीके सिंह इन दोनों ही मंत्रालयों का कार्यभार संभाल रहे थे.
काम को लेकर उठे थे सवाल
सरकार के मुताबिक, दोनों मंत्रालयों का काम एक-दूसरे की नकल की तरह लगता था. यहां तक कि अगर संसद में ओवरसीज मामलों से जुड़ा कोई सवाल उठता था तो उसका जवाब भी इंडियन मिशन से आने के बाद ही दिया जाता था.
विदेश मंत्रालय की ओर से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया कि विदेश मंत्रालय इस मर्जर की अगुवाई कर रहा है.
ब्रजेश मिश्र