सामूहिक इस्तीफे पर पवन खेड़ा बोले- नेता चाहते हैं राहुल बने रहें पार्टी चीफ

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं की राहुल गांधी से गुजारिश है कि वह पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहें. प्रत्येक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें राहुल गांधी से अपने तरीके से पार्टी चलाने के लिए कहा गया है.

Advertisement
कांग्रेस चीफ राहुल गांधी. कांग्रेस चीफ राहुल गांधी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े हैं, लेकिन पार्टी नेताओं द्वारा राहुल को मनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. राहुल गांधी को मनाने के लिए कांग्रेस नेताओं ने सामूहिक इस्तीफा दिया था. अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं की राहुल गांधी से गुजारिश की है कि वह पार्टी अध्यक्ष पद पर बने रहें. प्रत्येक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें राहुल गांधी से अपने तरीके से पार्टी चलाने के लिए कहा गया है.

Advertisement

खेड़ा ने आगे कहा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने भी राहुल गांधी का इस्तीफा खारिज कर दिया था. सामूहिक इस्तीफे पर नेताओं के हस्ताक्षर और उसे राहुल गांधी को भेजने का मतलब है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर बने रहें. कांग्रेस में हर शख्स को अपनी भावनाएं व्यक्त करने का पूरा अधिकार है. पवन खेड़ा ने कहा, ''जनता ने भारतीय जनता पार्टी को बड़ा जनादेश दिया है. अब बीजेपी उन्हें उपहार वापस दे रही है. सरकार ने जमा पूंजी पर ब्याज दरों में कटौती की है. छोटी बचत मिडिल क्लास और रिटायर्ड लोगों के लिए बहुत मायने रखती है. अब बीजेपी लोगों की जमा पूंजी नष्ट कर रही है. लोग जमा पूंजी अपने सुरक्षित भविष्य के लिए रखते हैं. कांग्रेस और बीजेपी द्वारा दी जा रही ब्याज दरों में बहुत अंतर है. कांग्रेस चाहती है कि केंद्र सरकार अपने फैसले को वापस ले''.

Advertisement

राहुल गांधी के फैसले के बाद कांग्रेस में सामूहिक इस्तीफा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दुख जताने के बाद बड़े पैमाने पर कांग्रेसी नेताओं ने अपने पद से इस्तीफा दिया. इनमें दिल्ली कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश लिलोठिया, अनिल चौधरी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुमित्रा चौहान, तेलंगाना की प्रभारी पूनम प्रभाकर, बिहार प्रभारी विरेंद्र राठौड़, यूथ कांग्रेस के उपाध्यक्ष श्रीनिवास, मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया और गोवा के प्रभारी गिरीश चौधणकर शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के करीब 120 पदाधिकारियों ने राहुल गांधी को सामूहिक इस्तीफा सौंपा है.

For latest update on mobile SMS to 52424. for Airtel, Vodafone and idea users. Premium charges apply !!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement