भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त सोहेल महमूद के विदाई समारोह को लेकर बवाल हो गया है. यह समारोह दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल दिल्ली (एसएडीडी) ने आयोजित कराया था. एसएडीडी के अध्यक्ष परमजीत सरना हैं. अब यह समारोह सवालों के घेरे में है. शिरोमणि अकाली दल (एसएडी) ने समारोह के आयोजन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अकाली दल ने परमजीत सरना को पाकिस्तान का एजेंट तक बताया दिया. उसने इस मामले में जांच कराए जाने की भी मांग की है.
शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल ने परमजीत सरना पर अयोजन के लिए करारा हमला किया. बादल का कहना, ‘परमजीत सरना (शिरोमणि अकाली दल दिल्ली नेता) पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी ISI का एजेंट है, जो नियमित रूप से पाकिस्तान जाता है. उसके खिलाफ जांच शुरू की जानी चाहिए.’
शिरोमणि अकाली दल दिल्ली शिरोमणि अकाली दल से ही निकाला हुआ एक समूह है. जो 22 फरवरी 1999 को तब उभरा जब शिरोमणि अकाली दल की दिल्ली की इकाई के एक वर्ग ने रंजीत सिंह को अकाल तख्त जत्थेदार के रूप में निलंबित के खिलाफ विद्रोह किया. एसएडीडी ने इस मुद्दे पर गुरुचरण सिंह टोहरा के साथ पक्ष रखा. नई पार्टी के संयोजक अवतार सिंह ऑटोपिन्स थे. वर्तमान में एसएडीडी के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना हैं और महासचिव एस बलबीर सिंह हैं.
पाकिस्तान के नए विदेश सचिव होंगे सोहेल महमूद
सोहेल महमूद को पाकिस्तान ने अपना नया विदेश सचिव नियुक्त किया है. महमूद, तहमीना जंजुआ की जगह लेंगे. जंजुआ 2 साल तक इस पर सेवा देने के बाद 16 अप्रैल को सेवानिवृत्त हो रही हैं. पाकिस्तान की विदेश सचिव बनने वाली जंजुआ पहली महिला थी. सोहेल महमूद तुर्की में पाकिस्तान के राजदूत रह चुके हैं.
aajtak.in