पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में मारे गए बच्चों को लेकर विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाया. मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सईद हैदर शाह को तलब करते हुए कड़ी आपत्ति जताई.
एक बयान जारी करते हुए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा कि, "किसी भी भारतीय पर पाकिस्तानी सेना का हमला भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. यह मानव अधिकारों के खिलाफ है."
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और मोर्टार दाग सीमावर्ती दर्जनों गांवों और चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी सेना की इस करतूत में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.
भारतीय सेना के आकंड़ों के मुताबिक, इस साल एक अगस्त तक पाकिस्तान 285 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है, जबकि वर्ष 2016 में पूरे साल 228 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था.
आदित्य बिड़वई