गोलीबारी में 3 बच्चों की मौत पर भारत ने PAK उप उच्चायुक्त को किया तलब

एक बयान जारी करते हुए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा कि, "किसी भी भारतीय पर पाकिस्तानी सेना का हमला भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. यह मानव अधिकारों के खिलाफ है."

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

आदित्य बिड़वई

  • ,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST

पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी में मारे गए बच्चों को लेकर विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाया. मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सईद हैदर शाह को तलब करते हुए कड़ी आपत्ति जताई.

एक बयान जारी करते हुए विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहा कि, "किसी भी भारतीय पर पाकिस्तानी सेना का हमला भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. यह मानव अधिकारों के खिलाफ है."

Advertisement

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की और मोर्टार दाग सीमावर्ती दर्जनों गांवों और चौकियों को निशाना बनाया. पाकिस्तानी सेना की इस करतूत में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे.

भारतीय सेना के आकंड़ों के मुताबिक, इस साल एक अगस्त तक पाकिस्तान 285 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर चुका है, जबकि वर्ष 2016 में पूरे साल 228 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement