पाकिस्तान धर्म परिवर्तन केस: विदेश राज्य मंत्री से मिलेगा BJP के सिख नेताओं का डेलीगेशन

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सिख नेताओं का एक दल बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह के नेतृत्व में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से उनके आवास पर मुलाकात करेगा.

Advertisement
फोटो-PTI फोटो-PTI

पॉलोमी साहा

  • नई दिल्ली,
  • 02 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 9:26 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सिख नेताओं का एक दल बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव आरपी सिंह के नेतृत्व में विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन से उनके आवास पर मुलाकात करेगा. बीजेपी सांसदों का यह दल पाकिस्तान में सिख युवतियों के जबरन धर्म परिवर्तन के मुद्दे को उठाएगा.

पाकिस्तान में सिख लड़की के अपहरण और धर्म परिवर्तन से लोग नाराज हैं. सिख संगठनों ने सोमवार को पाकिस्तानी दूतावास के बाहर प्रदर्शन किया. इससे पहले कांग्रेस और अकाली दल ने विदेश मंत्रालय से दखल देने की मांग की थी और आज सड़कों पर सिख संगठन के कार्यकर्ता हंगामा हो रहा है.

Advertisement

बता दें कि बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं. बीते दिनों एक सिख लड़की का जबरन धर्म परिवर्तन करवाया गया और अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. पाकिस्तान के सिंध में अब एक हिंदू लड़की को अगवा कर जबरन उसकी शादी मुस्लिम पुरुष के साथ कराई गई है. पिछले एक हफ्ते में ऐसा ये दूसरा मामला है. ये मामला पाकिस्तान के सिंध हिस्से का है, जहां पर बीबीए में पढ़ने वाली एक हिंदू लड़की को 29 अगस्त को अगवा कर लिया गया था. लड़की के पिता की तरफ से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है.

शिकायत के मुताबिक, लड़की के साथ उसकी क्लास में पढ़ने वाले बाबर अमन और उसके साथी मिर्जा दिलावर बेग ने उसे अगवा कर लिया. मिर्ज़ा दिलावर बेग पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी का सदस्य है, जो पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी है. आरोप है कि लड़की को PTI कार्यकर्ता के घर पर ही ले जाया गया है, जो कि सियालकोट में है. वहां पर उसे जबरन इस्लाम धर्म कुबूल करवाया गया और उसकी शादी बाबर अमन के साथ करवा दी गई.

Advertisement

इस मामले में पुलिस ने बाबर अमन के भाई को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि अभी लड़की और बाबर अमन का कुछ पता नहीं लगा है. पाकिस्तान में ही ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत ने इस घटना की निंदा की है और लगातार हिंदू लड़कियों के साथ हो रही इस तरह की घटना को लेकर चिंता जताई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement