कोरोना वायरस: पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित, गृह मंत्रालय ने जारी किया नोटिस

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए 3 अप्रैल को होने वाले पद्म पुरस्कार समारोहों को स्थगित कर दिया गया है. समारोह की नई तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी.

Advertisement
पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित पद्म पुरस्कार समारोह स्थगित

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

  • पद्म पुरस्कार समारोह फिलहाल किया गया स्थगित
  • कोरोना से बचाव के लिए एहतियातन लिया फैसला

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए शुक्रवार 3 अप्रैल को होने वाले पद्म पुरस्कार सामारोह स्थगित कर दिया गया है. इस बारे में गृह मंत्रालय की तरफ से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें बताया गया है कि राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में 3 अप्रैल को होने वाला पद्म पुरस्कार समारोह को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है.

Advertisement

इस बारे में विशेष जानकारी देते हुए पत्र में लिखा गया है, 'आप सभी को सूचित किया जाता है, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रादुर्भाव को देखते हुए, एहतियातन हम यह प्रोगाम अगले आदेश तक स्थगित कर रहे हैं. समारोह की अगली तारीख जब भी तय होगी आप सभी को सूचित किया जाएगा. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है.'

इन लोगों को मिलेगा पुरस्कार

इस बार 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 को पद्म भूषण और 118 को पद्मश्री पुरस्कार देने का ऐलान किया गया है. पद्म विभूषण पाने वालों में पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का भी नाम है. इन दोनों को यह सम्मान मरणोपरांत दिया जाने वाला है.

वहीं पीवी सिंधु और मनोहर पर्रिकर को पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. 118 हस्तियों को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा, जिनमें लंगर बाबा जगदीश लाल आहूजा, सामाजिक कार्यकर्ता जावेद अहमद टेक, सामाजिक कार्यकर्ता सत्यनारायण मुनडयूर, सामाजिक कार्यकर्ता एस रामकृष्ण, सामाजिक कार्यकर्ता योगी एरोन को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं, 1984 भोपाल गैस त्रासदी के कार्यकर्ता अब्दुल जब्बार को भी मरणोपरांत इस सम्मान से नवाजा जाएगा.

Advertisement

इन 7 शख्सियतों को पद्म विभूषण

जॉर्ज फर्नांडिस (मरणोपरांत), अरुण जेटली (मरणोपरांत), सर अनिरुद्ध जुगनाथ, एमसी मैरी कॉम, छन्नूलाल मिश्रा, सुषमा स्वराज (मरणोपरांत), पेजावरा मठ के महंत श्री विश्वेशातीर्थ (मरणोपरांत).

और पढ़ें- Padma Awards 2020: कंगना, करण संग इन सेलेब्स को मिलेगा पद्मश्री सम्मान, ये रही डिटेल्स

पद्म भूषण से नवाजी जाएंगी ये 16 हस्तियां

मुमताज अली, सैयद मुआजेम अली (मरणोपरांत), मुजफ्फर हुसैन बेग, अजय चक्रवर्ती, मनोज दास, बालकृष्ण दोषी, कृष्णाम्मल जगन्नाथन, एससी जमिर, अनिल प्रकाश दोषी, सेरिंग नंडोल, आनंद महिंद्रा, नीलकंठ रामकृष्ण माधव मेनन (मरणोपरांत), मनोहर पर्रिकर, प्रो जगदीश सेठ, पीवी सिंधु, वेणु श्रीनिवासन.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement