पूरे उत्तर भारत में गलन भरी ठंड, जल्द राहत मिलने के आसार नहीं

उत्तर प्रदेश में तेज शीतलहर की वजह से 59 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि मौतें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुई हैं, न कि शीतलहर के कारण. सूत्रों ने कहा कि सबसे ज्यादा 33 मौतें कानपुर और उसके आसपास के जिलों में हुई हैं.

Advertisement
ठंड में बेघरों को आग का सहारा (PTI) ठंड में बेघरों को आग का सहारा (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:33 AM IST

  • डल झील के कई हिस्से बर्फ में तब्दील हो गए
  • ठंड से रेल और हवाई यातायात पर भारी प्रभाव
  • मुजफ्फरपुर में ठंड के कारण धारा 144 लगाई गई

उत्तर भारत में रविवार को अत्यधित ठंड के चलते काफी ठिठुरन रही. तापमान लुढ़कने के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोधी रोड में 2.8 डिग्री सेल्सियस, पालम में 3.2 डिग्री और सफदरजंग में 3.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. घने कोहरे के कारण शहर में दृश्यता कम हुई और इसने हवाई यातायात और वाहनों के आवागमन पर प्रभाव देखा गया.

Advertisement

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में पश्चिम राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. वहीं बिहार के मुजफ्फरपुर में ठंड की वजह से इलाके में धारा 144 लगा दिया गया है, साथ ही सभी स्कूल को दो जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है.

दिल्ली एनसीआर में राहत के आसार

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में लोगों को कड़ाके की ठंड से नववर्ष की पूर्वसंध्या के आसपास राहत मिलने की उम्मीद है, क्योंकि अगले 48 घंटों के दौरान पारा चढ़ने की संभावना है. स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानियों ने अपने अनुमान में अगले दो-तीन दिनों के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के दिन और रात के तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होने की बात कही है.

कड़ाके की ठंड से राहत की संभावना है, क्योंकि अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों के बढ़ने की उम्मीद है. न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज करने के बाद, दिल्ली में रविवार सुबह तापमान में मामूली वृद्धि देखी गई. पालम में पारा 3.2 डिग्री, जबकि सफदरजंग में 3.4 डिग्री रहा, जो शनिवार से एक डिग्री अधिक है.

Advertisement

ठंड से ठिठुरा पूरा उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के लगभग सभी इलाके इस वक्त हड्डी कंपा देने वाली सर्दी की चपेट में हैं और इससे हाल-फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. पछुआ हवा के कारण गलन बढ़ने और खिली धूप न निकलने के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में ज्यादा फर्क पैदा नहीं हो रहा है. इस वजह से दिन में भी लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है.

ठंड ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है (PTI)

सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में तेज शीतलहर की वजह से 59 लोगों की मौत हो गई है, हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि मौतें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण हुई हैं, न कि शीतलहर के कारण. सूत्रों ने कहा कि सबसे ज्यादा 33 मौतें कानपुर और उसके आसपास के जिलों में हुई हैं. राज्य की राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मुजफ्फरनगर में 1.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. यह उत्तर भारत के तीन प्रमुख हिल स्टेशनों - शिमला और नैनीताल में दर्ज की गई रीडिंग 4 डिग्री सेल्सियस और देहरादून के 3.6 डिग्री सेल्सियस से भी कम रहा.

श्रीनगर में अब तक की सबसे सर्द रात

श्रीनगर में तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है. इसके साथ ही मशहूर डल झील के कई हिस्से बर्फ में तब्दील हो गए और रात में श्रीनगर का तापमान शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कश्मीर घाटी और लद्दाख केंद्र शासित क्षेत्र में तापमान जमाव बिंदू से कई डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. इससे क्षेत्र में शीत लहर तेज हो गई है. उन्होंने बताया कि श्रीनगर में शनिवार रात पारा शून्य से 6.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया जबकि इससे पिछली रात तापमान शून्य से 5.8 डिग्री सेल्सियस कम था.

Advertisement

शहर में यह इस सीजन की सबसे सर्द रात थी, जिसके बाद डल झील के कई हिस्से बर्फ में तब्दील हो गए. झील के अलावा कई जलधाराओं का भी यही हाल है और कई स्थानों पर पानी आपूर्ति लाइन प्रभावित हुई है. मशहूर स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में तापमान शून्य से 6.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. वहीं पहलगाम में तापमान शून्य से 10.4 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया.

केंद्र शासित क्षेत्र लद्दाख के लेह शहर में तापमान शून्य से 19 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि द्रास शहर में तापमान शून्य से 28.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. अधिकारी ने बताया, ‘31 दिसंबर से कुछ दिनों के लिए कश्मीर में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.’

हरियाणा, पंजाब में ठंड से कोई राहत नहीं

हरियाणा और पंजाब के लोगों को ठंड से कोई राहत नहीं मिल रही है. हरियाणा में हिसार और पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया. हिसार में 0.2 डिग्री सेल्सियस और बठिंडा में 0.5 डिग्री सेल्सियस के साथ हाड़ कंपाने वाली ठंड का कहर जारी है. यहां तापमान सामान्य से सात डिग्री सेल्सियस तक नीचे गिर गया.

शीत लहर के बढ़ते कहर के बीच दोनों राज्यों की साझा राजधानी चंडीगढ़ में रात का तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो कि इस मौसम की अब तक की सबसे सर्द रात है. हरियाणा के नारनौल, सिरसा और रोहतक में तापमान क्रमश: 1.5 डिग्री सेल्सियस, 1.8 डिग्री सेल्सियस और 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंजाब के आदमपुर में तापमान एक डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं दोनों ही राज्य कोहरे के घने चादर में लिपटे हुए हैं, जिससे दृश्यता कम हो गई है. अगले दो दिनों तक शीत लहर जारी रहेगी.

Advertisement

माउंट आबू में तापमान माइनस तीन डिग्री

उत्तर भारत की बर्फीली सर्दी का रंग राजस्थान में सुरूर पकड़ता दिखाई दे रहा है. आलम यह है कि राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन माउंट आबू में न्यूनतम तापमान माइनस तीन डिग्री पर पहुंच गया है. इस वजह से गड्ढे में जमा पानी तक बर्फ में तब्दील हो गया है.

ठंड ने कई साल का रिकॉर्ड तोड़ा (PTI)

बिहार में अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत

पटना सहित पूरे बिहार में ठंड कहर बरपा रही है. बिहार के गया का रविवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, पछुआ हवा और कोहरे के कारण ठिठुरन भी बढ़ी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का रविवार का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस जबकि भागलपुर का 7.3 डिग्री और पूर्णिया का 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है.

हिमाचल में खिली धूप, ठंड बरकरार

हिमाचल प्रदेश के हिल स्टेशनों में रविवार की सुबह अच्छी धूप खिली, लेकिन कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड की स्थिति अभी भी बरकरार है और इस हफ्ते बर्फबारी की भी संभावना है. शिमला में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. शिमला की ही तरह, अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे कि कुर्फी, नारकंडा, कसौली, धर्मशाला, पालमपुर, डलहौजी और मनाली में भी धूप निकली जिससे दिन में पारे में थोड़ा चढ़ाव देखने को मिला.

Advertisement

डलहौजी में तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि मनाली में तापमान शून्य से नीचे 2.6 डिग्री और धर्मशाला में 2.2 डिग्री रहा. लाहौल और स्पीति के हेडक्वार्टर केलांग में तापमान शून्य से नीचे 11 डिग्री और किन्नौर जिले के कल्पा में शून्य से नीचे 1.6 डिग्री व कुफरी में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि 31 दिसंबर से राज्य के मध्य और ऊंची पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने की भी संभावना है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement