नोएडा में 11 लाख गाड़ियों की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे सिर्फ 150 पुलिसकर्मी

स्थिति खराब होने से बचाने के लिए पुलिस अध‍िकारियों ने कुछ सामान्‍य पुलिस वालों को ट्रैफ‍िक पुलिस में डाला है. वर्तमान में नोएडा में 150 ट्रैफ‍िक पुलिसवाले और उनकी मदद करने के लिए 240 मार्शल तैनात हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अंकुर कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

दिल्‍ली से नोएडा की ओर जाने पर अक्‍सर लोगों को लंबे ट्रैफ‍िक जाम का सामना करना पड़ता है. इसके पीछे बड़ी वजह यह है कि जहां एक तरफ गाड़‍ियों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ इसे संभालने के लिए ट्रैफ‍िक पुलिस की संख्‍या काफी कम है.

ट्रैफ‍िक पुलिस के आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 11 लाख गाड़‍ियां रोजाना नोएडा से गुजरती है. मार्च में यह आंकड़ा 9 से 9.5 लाख के बीच था. हालांकि उसके बाद यह 11 लाख औसत पर बना हुआ है. यह आंकड़े ट्रैफ‍िक हेडक्‍वॉर्टर के नोएडा स्‍थ‍ित दफ्तर में इंस्‍टॉल किए गए नए सॉफ्टवेयर से प्राप्‍त हुए हैं.

Advertisement

ए‍क अधिकारी ने बताया कि इंजीनियरों की टीम रोजाना गाड़‍ियों के आंकड़ों पर नजर रख रही है. हालांकि साथ ही यह बात भी सामने आई है कि इन्‍हें संभालने के लिए ट्रैफ‍िक पुलिस की संख्‍या बेहद कम है. गौतम बुद्ध नगर जिले में 72 ट्रैफ‍िक पुलिस वाले तैनात हैं. यह संख्‍या पिछले 20 सालों से नहीं बदली है, जबकि इतने अंतराल में गाड़‍ियों की संख्‍या हजारों गुणा बढ़ गई है.

स्थिति खराब होने से बचाने के लिए पुलिस अध‍िकारियों ने कुछ सामान्‍य पुलिस वालों को ट्रैफ‍िक पुलिस में डाला है. वर्तमान में नोएडा में 150 ट्रैफ‍िक पुलिसवाले और उनकी मदद करने के लिए 240 मार्शल तैनात हैं.

ट्रैफ‍िक एसपी अनिल कुमार झा का कहना है कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लिए अभी कम से कम 400 ट्रैफ‍िक पुलिसवालों की जरूरत है. 150 की संख्‍या काफी नहीं है. अनिल कुमार झा ने कहा कि उन्‍होंने वरिष्‍ठ अध‍िकारियों को इस बात से अवगत करा दिया है.

Advertisement

हालांकि झा कहते हैं कि ट्रैफ‍िक पुलिसवालों की कम संख्‍या को देखते हुए हमने टेक्‍नोलॉजी पर निर्भरता बढ़ा दी है. कई जगह कैमरे इंस्टॉल किए हैं और सॉफ्टवेयर की मदद से ट्रैफ‍िक उल्‍लंघन पर नजर रख रहे हैं.

आंकड़ों की बात करें तो 150 पुलिसवालों को नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतम बुद्धनगर जिले की ट्रैफ‍िक पर नजर रखना पड़ रहा है. इस इलाके की जनसंख्‍या लगभग 25 लाख है और 8.5 लाख गाड़‍ियां रजिस्‍टर्ड हैं. झा ट्रैफ‍िक की समस्‍या से निपटने के लिए आम लोगों से मदद की अपील भी कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement