Exclusive: लंदन में भारतीय लड़की का धर्म परिवर्तन का मामला, NIA ने दर्ज किया केस

ऐसा कहा जा रहा है कि भारतीय लड़कियों के धर्म परिवर्तन में बांग्लादेशी गैंग भी शामिल है. धर्म परिवर्तन के मामले सामने आने पर गृह मंत्रालय ने इस तरह के संगठनों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे.

Advertisement
भारतीय लड़कियों के धर्म परिवर्तन में बांग्लादेशी गैंग भी शामिल (सांकेतिक तस्वीर: एपी) भारतीय लड़कियों के धर्म परिवर्तन में बांग्लादेशी गैंग भी शामिल (सांकेतिक तस्वीर: एपी)

जितेंद्र बहादुर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

  • NIA ने चेन्नई क्राइम ब्रांच से केस लेने की प्रक्रिया शुरू की
  • लंदन पढ़ने गई चेन्नई की एक लड़की का हुआ धर्म परिवर्तन
  • बांग्लादेश के बड़े राजनेता के बेटे ने लंदन में किया ब्रेनवॉश
घर से दूर विदेश में अपने बच्चों को तालीम देने के लिए मां-बाप अपनी जिंदगी की पूरी गाढ़ी कमाई उन पर लगा देते हैं, लेकिन उन मां-बाप को यह पता नहीं होता है कि विदेश में पढ़ने गए बच्चों पर विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक और पाकिस्तानी मूल के अमेरिकन धर्मगुरु यासिर काजी की नजर है.

जी हां, इस बार जाकिर नाइक की ब्रेनवॉश कंपनी ने चेन्नई की सीधी-साधी लड़की अर्पिता बैद (बदला हुआ नाम) को अपना निशाना बनाया और इसके लिए जाकिर नाइक की रेडिक्लाइज करने वाली फैक्ट्री ने बांग्लादेश के उस युवक को चुना जो बांग्लादेश के मशहूर राजनेता का बेटा है.

Advertisement

आजतक आज आपको जाकिर नाइक की ब्रेनवॉश करने वाली कंपनी की उन सभी साजिश की परत दर परत षड्यंत्रों का खुलासा करने जा रहा है जिससे हम और आप यह समझ जाएंगे कि आखिर किस तरीके से विदेश में जाने वाले युवतियों को ब्रेनवॉश करके उनको इस्लाम धर्म कुबूल करवाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें --- WHO ने भी माना अब हवा में ही फैल रहा कोरोना वायरस, जानें कितना खतरनाक?

सरकार के सूत्रों ने बताया है कि बांग्लादेश के एक मशहूर नेता सरदार शखावत हुसैन बकुल का बेटा नफीस की मुलाकात चेन्नई से लंदन पढ़ाई करने गई एक लड़की से होती है. पढ़ने में होनहार भारतीय छात्रा लंदन में जब नफीस से मिलती है तो एक दोस्त की तरह, लेकिन उसको क्या पता कि नफीस जाकिर नाइक और यासिर काज़ी की ब्रेनवॉश कंपनी के एजेंट के तौर पर काम कर रहा है.

Advertisement

यही दोस्ती चेन्नई की लड़की अर्पिता बैद (बदला हुआ नाम) को महंगी पड़ जाती है और वो शिकार हो जाती है धर्म परिवर्तन गैंग की. अर्पिता के मां-बाप अब परेशान हैं.

सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस पूरे मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए को सौंप दी है और एनआईए इस पूरे मामले की जांच तह तक करेगी. इसको लेकर एनआईए ने केस भी दर्ज कर लिया है.

अब किस तरीके से षड्यंत्र रचा गया है. साथ ही जाकिर नाइक के वीडियो दिखा करके कैसे इस लड़की को रेडिकलाइज किया गया है. इसकी पड़ताल एनआईए करेगी.

एनआईए के विश्वस्त सूत्रों ने जानकारी दी है कि नफीस नाम का बांग्लादेशी लड़का चेन्नई के एक बड़े बिजनेसमैन विनीत बैद की लड़की से लंदन में दोस्ती करके उसका ब्रेनवॉश करता है. उसके बाद नफीस इस हिंदू लड़की को बहला-फुसलाकर इस्लाम धर्म कबूल करवाता है.

इसे भी पढ़ें --- सचिन पायलट बोले- मैं सौ बार कह चुका हूं कि बीजेपी ज्वॉइन नहीं कर रहा हूं

सूत्रों के मुताबिक बांग्लादेशी लड़का अर्पिता बैद को जाकिर नाइक और यासिर काजी के वीडियो दिखा करके उसको इस्लाम धर्म में परिवर्तन करा देता है.

आजतक को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक इस लड़की को नफीस ने बाद में लंदन में रहने वाली अपनी बहन के साथ मिलकर के अपहरण भी कर लिया है, उसका पासपोर्ट भी जबरदस्ती रख लिया.

Advertisement

सूत्रों ने बताया है कि नफीस (बांग्लादेशी युवक) रेडिक्लाइज करने के बाद अब पैसे वसूली करने और धमकाने की कोशिश में लगा हुआ है.

सूत्रों ने बड़ी जानकारी यह भी दी है कि इस मामले में चेन्नई क्राइम ब्रांच ने एक मामला दर्ज किया था जिसमें इस्लामिक धर्म गुरु जाकिर नाइक, पाकिस्तानी मूल के धर्मगुरु यासिर काजी, नौमान अली खान (पाक मूल का अमेरिकी नागरिक और इस्लामिक गुरू)

जाकिर नाइक गैंग के मास्टरमाइंड नफीस और बांग्लादेशी युवक नफीस के पिता जो कि बांग्लादेश के एक बड़े राजनेता हैं उनको आरोपी बनाया है. एनआईए भी अब इन तमाम लोगों की गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बड़ी तफ्तीश करेगी.

विवादित इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नायक जिस तरीके से लगातार देश के खिलाफ षड्यंत्र रच रहा है, वैसे में इसकी जांच होनी आवश्यक है.

जानकार मानते हैं कि जाकिर नाइक समय-समय पर भारत के खिलाफ ऐसे ही साजिश रचता रहता है. जिसकी एजेंसियां पूरी तरीके से नजर रखती हैं. इस बार जाकिर नायक भोले-भाले नवयुवकों को अपना शिकार बनाने में जुटा हुआ है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि जाकिर नाइक इसमें भी सफल नहीं होगा और भारतीय एजेंसियां जल्द ही इस पूरे गैंग का पर्दाफाश करेंगी.

भारतीय छात्रा को रेडिक्लाइज करने के मामले में भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 120B, 294 (b), 363, 364a, 368, 370 और 506 (1) के तहत केस दर्ज कराया गया है. केस दर्ज कराने के बाद NIA ने अब चेन्नई की क्राइम ब्रांच टीम से केस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement